मंत्री के खिलाफ पीड़ित अधिकारी एफआइआर दर्ज कराये : सुकांत

रविवार को मंत्री अखिल गिरि के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मजुमदार ने कहा कि वह एक महिला अधिकारी को मारने-पीटने की बात कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:57 AM

कोलकाता. वन विभाग की महिला अधिकारी से राज्य के जेल मंत्री ने जिस तरह बात की, वह अभद्र आचरण के दायरे में आता है. ऐसी कल्पना सभ्य समाज का व्यक्ति नहीं कर सकता है. लिहाजा उनके खिलाफ एफआइआर दायर होना चाहिए. यह बात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजुमदार ने कही.

रविवार को मंत्री अखिल गिरि के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री मजुमदार ने कहा कि वह एक महिला अधिकारी को मारने-पीटने की बात कर रहे हैं. एक महिला के साथ इस तरह की बात करना अशोभनीय होता है. मैं उक्त महिला अधिकारी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वह डरें नहीं, मंत्री के खिलाफ थाने में एफआइआर करें. भाजपा नैतिक रूप से उक्त अधिकारी के साथ है. जरूरत पड़ने पर उनको कानूनी सहायता भी उपलब्ध करायेंगे.

शमिक बोले

इसी मसले पर भाजपा सांसद व प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि उन्हें यह सुनकर आश्चर्य हुआ कि सुब्रत बख्शी फोन करके अखिल गिरि को इस्तीफा देने की बात कह रहे हैं. सुब्रत बख्शी सरकार के किस पद पर हैं? वह किस हैसियत से मंत्री को त्यागपत्र देने की बात कर रहे हैं. मंत्री को इस्तीफा देने का निर्देश केवल मुख्यमंत्री ही दे सकती हैं. लेकिन अभी तक वह इस मामले में चुप हैं. उनकी चुप्पी संदेह पैदा करने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version