विक्टोरिया ः मेट्रो के लिए 900 पेड़ों को किया जायेगा शिफ्ट

विक्टोरिया मेमोरियल के पास मेट्रो रेलवे का स्टेशन बनाया जा रहा है. स्टेशन बनाये जाने के कारण यहां के 900 पेड़ों को हटाना होगा. लेकिन इन पेड़ों को काटा नहीं जायेगा. बल्कि दूसरे स्थान स्थानांतरित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 2:14 AM

संवाददाता, कोलकाता

विक्टोरिया मेमोरियल के पास मेट्रो रेलवे का स्टेशन बनाया जा रहा है. स्टेशन बनाये जाने के कारण यहां के 900 पेड़ों को हटाना होगा. लेकिन इन पेड़ों को काटा नहीं जायेगा. बल्कि दूसरे स्थान स्थानांतरित किया जायेगा. पेड़ों को इएम बाइपास स्थित बेलेघाटा बाइपास कमरडांगा में शिफ्ट किये जाने की योजना है.

कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक पेड़ के बदले नौ पौधे लगाये जाने का भी प्रावधान है. ऐसे में रेलवे को एक पेड़ के बदले नौ पौधे लगाने का प्रस्ताव दिया गया है.

इस प्रस्ताव को रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने स्वीकार भी कर लिया है. ऐसे में 4500 पौधे लगाये जायेंगे. इन पौधे को मैदान इलाके में लगाये जाने की योजना है. ऐसे में मैदान इलाका सेना के अधिकार क्षेत्र में है. इस वजह से निगम और आरवीएनएल, दोनों ने सेना को पत्र लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version