प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर दिनाजपुर के चापड़ा में दिल दहला देने वाली घटना को दिया अंजाम

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 9:13 PM

सनसनी. उत्तर दिनाजपुर के चापड़ा में दिल दहला देने वाली घटना को दिया अंजाम कोलकाता. उत्तर दिनाजपुर के चापड़ा में बीच सड़क पर लाठी से एक युवती व युवक की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आयी. वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक एक आदमी लाठी से युवती-युवक की बेदम पिटाई कर रहा है. आसपास कई लोग खड़े भी हैं, लेकिन कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है. वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना को रविवार को अपने निजी एक्स हैंडल पर माकपा के राज्य सचिव मो. सलीम ने लिखा कि वह कोई सालिसी सभा नहीं थी. न्याय व सजा अब तृणमूल के नेता ही दे रहे हैं. आरोपी का नाम जेसीबी है. ममता बनर्जी के राज में न्याय व्यवस्था को इस तरह से ध्वंस किया जा रहा है. भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी उक्त वीडियो पोस्ट कर लिखा कि तृणमूल के शासन का बंगाल का यह कुत्सित चेहरा है. यहां के हर गांव में संदेशखाली है. पुलिस जिला इस्लामपुर के पुलिस अधीक्षक जेबी थॉमस ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. वीडियो भी उन्होंने देखा है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत इलाके में दो दिन पहले यह घटना हुई थी. इस मामले में सूओ मोटो के तहत मामला दर्ज हुआ है. जिन लोगों ने इस तरह से अत्याचार किया है, उसे गिरफ्तार करने के लिए इलाके में अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि वीडियो को देख कर कुछ समझ में नहीं आ रहा है. स्थानीय स्तर पर मकान मालिक व किरायेदार, पति-पत्नी के बीच विवाद में हस्तक्षेप करना माकपा के जमाने में होता रहा है. वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है कि नहीं, इसे भी देखना होगा. आरोपी की आज अदालत में होगी पेशी तलाशी अभियान चला कर रविवार की देर शाम घटना का आरोपी ताजम्मुल हक को गिरफ्तार कर पुलिस उसे थाने ले आयी. वीडियो के वायरल होने के बाद जिला तृणमूल कांग्रेस भी हरकत में आ गयी. जिला तृणमूल अध्यक्ष कन्हाई लाल अग्रवाल ने कहा कि हमलोग भी चाहते हैं कि जेसीबी को गिरफ्तार किया जाये. इसके कई घंटे बाद ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जायेगा. इलाके में जेसीबी के नाम से जाना जाता है आरोपी जिला माकपा ने दावा किया है कि जिसने पिटाई की है, उसका नाम ताजम्मुल है. वह चोपड़ा के तृणमूल विधायक हामिदुल रहमान का करीबी है. उसे इलाके के लोग जेसीबी के नाम से जानते हैं. जानकारी के मुताबिक महिला विवाहित है. किसी युवक के प्रेम में पड़ कर वह घर से भाग गयी थी. जब ये लोग लौटे तो उनसे 10 हजार रुपये देने की मांग की गयी थी. जुर्माने की राशि नहीं देने पर उन पर अत्याचार किया गया. विधायक ने भी घटना को स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि थाने में घटना की शिकायत करने पर आरोपी जरूर गिरफ्तार होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version