संदेशखाली से जुड़ा वीडियो तृणमूल का सच्चाई दबाने का प्रयास : सुकांत

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि संदेशखाली पर एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो तृणमूल कांग्रेस द्वारा सच्चाई को दबाने का प्रयास था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:38 AM

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया है कि संदेशखाली पर एक ‘स्टिंग ऑपरेशन’ का वीडियो तृणमूल कांग्रेस द्वारा सच्चाई को दबाने का प्रयास था. श्री मजूमदार ने वीडियो जारी करने के समय पर भी सवाल उठाया और दावा किया कि तृणमूल इसका इस्तेमाल अपने निलंबित नेता शाहजहां शेख को क्लीन चिट देने के लिए करेगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह वीडियो संदेशखाली की सच्चाई को दबाने के लिए ही तृणमूल द्वारा सामने लाया गया था. स्टिंग ऑपरेशन उस समय क्यों किया गया, जब चुनाव चल रहा था. लेकिन राज्य के लोगों को बेवकूफ बनाना इतना आसान नहीं होगा. वे यह समझने के लिए राजनीतिक रूप से काफी परिपक्व हैं कि इस समय वीडियो क्यों सामने लाया गया था. तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो शनिवार को साझा किया था. इसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पूरी साजिश के पीछे थे. श्री मजूमदार ने कहा कि वीडियो ‘फर्जी’ था और संदेह है कि इसे बनाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) का इस्तेमाल किया गया था. श्री मजूमदार ने दावा किया कि हमारे नेता गंगाधर कयाल (भाजपा मंडल अध्यक्ष) ने इस बात से इनकार किया है कि टेप में वह थे और वीडियो सामने आने के तुरंत बाद, तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी को शाहजहां शेख को निलंबित करने से पहले दो बार सोचना चाहिये था. उन्होंने कहा कि अब इस वीडियो का इस्तेमाल शाहजहां को क्लीन चिट देने के लिए किया जायेगा. इसका इस्तेमाल यौन शोषण और जमीन हड़पने के मामलों में उसकी संलिप्तता को खत्म करने के लिए किया जायेगा. बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि संदेशखाली के 600-700 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब भी दुष्कर्म की कोई घटना होती है, तो तृणमूल नेता, पीड़िता के चरित्र का हनन करना शुरू कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version