कोलकाता.
कोलकाता में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच अंतर्कलह का एक नया मामला सामने आया है. असल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है), जिसमें उत्तर कोलकाता के वार्ड नंबर 18 की तृणमूल महिला पार्षद सुनंदा सरकार को सत्तारूढ़ दल के युवा नेता केदार दास को कथित तौर पर पिटाई करते देखा गया. इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने तृणमूल की जमकर आलोचना की है.मामले को लेकर तृणमूल के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा है : अभी तक वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है. मामले को जिला पार्टी नेतृत्व देखेगा. तृणमूल नेतृत्व पार्टी की नीतियों व अनुशासन तोड़ने की घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों को अधिक सावधान रहना चाहिए. यह बेतुका है.एक निजी चैनल से बातचीत में तृणमूल युवा कांग्रेस के नेता केदार दास ने आरोप लगाया : उत्तर कोलकाता के जिस वार्ड में यह घटना हुई है, वहां असामाजिक कार्यों के खिलाफ मैं और मेरे सहयोगी लगातार आवाज उठा रहे हैं और संभवत: यही वजह है कि स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में मुझसे दुर्व्यवहार किया गया.
पार्षद का आरोप, वे मुझ पर हमला करने आये थे
उधर, घटना को लेकर वार्ड नंबर 18 की तृणमूल पार्षद सुनंदा सरकार ने एक निजी चैनल से बातचीत में आरोप लगाया कि उनपर युवा नेता और उनके सहयोगी हमला कर आये थे. उन्होंने आरोप लगाया : वह लाठी और बांस लेकर यह कहकर निकले थे कि हमें मारेंगे. इलाके पर राज करेंगे. उसके हाथ में ईंट थी. अगर कोई मुझे मारने आता है, तो उनके हाथ से ईंट छीनना तो पड़ेगा ही. मेरे पति के सिर पर बांस से वार किया गया. गत सोमवार की रात से ही इलाके का माहौल अशांत करने की कोशिश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है