पर्यावरण की रक्षा सबसे बड़ा मुद्दा : विधान उपाध्याय

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आसनसोल नगर निगम परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, आसनसोल नगर निगम के कई अधिकारी और निर्मल साथी परियोजना से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:40 PM

आसनसोल.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आसनसोल नगर निगम परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, आसनसोल नगर निगम के कई अधिकारी और निर्मल साथी परियोजना से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे. इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम की तरफ से कुछ पौधे वितरित किये गये. अपना वक्तव्य रखते हुए विधान उपाध्याय ने कहा कि आज पर्यावरण की रक्षा विश्व का सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है. आज जिस तरह से प्रकृति हमसे नाराज हो गयी है, इसी वजह से तीव्र गर्मी पड़ रही है. भारी बारिश हो रही है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इन सबसे अगर बचना है तो हमें पर्यावरण का संरक्षण करना होगा वरना बहुत जल्द हमारी पूरी मानव सभ्यता विनाश के कगार पर पहुंच जायेगी. श्री उपाध्याय ने कहा कि हम अपने घरों को तो साफ-सुथरा रखते हैं लेकिन अपने आसपास गंदगी फैलाते हैं. नालियों में कचरा फेंक देते हैं जिससे नालियां जाम हो जाती हैं और पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. इसके बाद आम जनता द्वारा नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन निगम द्वारा घरों से कचरा संग्रह करने के लिए लोगों को रखा गया है. इसके बावजूद आम जनता कहीं पर भी कचरा फेंक देती है. जिससे यह परेशानी पैदा होती है. उन्होंने लोगों को भी सचेत होने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण बेहद आवश्यक है और सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि वह वृक्षारोपण करे. मेयर ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से एक सामाजिक संगठन के साथ बातचीत की जा रही है. उनके माध्यम से लोगों के बीच पौधों का वितरण किया जायेगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हो सके. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की परियोजना है कि रास्तों के बीचों बीच जो डिवाइडर होते हैं उन पर सरकारी पहाड़ी से लेकर भगत सिंह मोड़ तक और स्कोप गेट से लेकर बर्नपुर तक खजूर के पेड़ लगाये जायें. दूसरी तरफ डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने भी लोगों से वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी को वृक्षारोपण करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version