बांकुड़ा . जिले के सालतोड़ा ब्लॉक के सातदेउली गांव में जल संकट से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर प्रतिवाद जताया. साततोड़ा ब्लॉक पहले से ही सूखाग्रस्त है. गर्मी में ब्लॉक में जल संकट गहरा गया है. ब्लॉक में पानी की समस्या से निपटने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछायी गयी है. सालतोड़ा ब्लॉक के सतदेउली गांव में पाइपलाइन बिछा कर घर-घर पानी का कनेक्शन दिया गया, पर पाइपलाइन से पानी नहीं बहता है. ग्रामीणों की कई बार गुहार के बाद प्रशासन ने गांव में टैंकरों से पानी पहुंचाना शुरू किया. अब टैंकर भी नियमित रूप से नहीं भेजा जा रहा है. इससे सतदेउली गांव का संकट बढ़ गया है. जल के स्रोत के रूप में चंद घरेलू कुएं ही रह गये हैं, जिनसे लोग पीने का पानी लेते हैं. जल संकट से नाराज हजारों महिलाओं ने खाली बर्तन लेकर सालतोड़ा-मेजिया राज्यमार्ग के पाबरामोड़ पर चक्काजाम किया. घड़े, बाल्टी लेकर महिलाओं के प्रदर्शन से वहां जाम लग गया. पुलिस व प्रशासन के अनुरोध के बावजूद आंदोलन चलता रहा. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस व स्थानीय प्रखंड प्रशासन की ओर से गांव में पेयजल टैंकर भेजा गया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. वहीं, प्रखंड प्रशासन की ओर से वादा किया गया है कि दिन में दो बार पेयजल की आपूर्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है