20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति की मांग पर पथावरोध कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जलापूर्ति की उचित व्यवस्था की मांग पर गांव की सड़क अवरुद्ध कर गांववालों ने विरोध प्रदर्शन किया. मामला जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत इलाके के धसना गांव में स्थित बाउरीपाड़ा का है.

जामुड़िया.

जलापूर्ति की उचित व्यवस्था की मांग पर गांव की सड़क अवरुद्ध कर गांववालों ने विरोध प्रदर्शन किया. मामला जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत इलाके के धसना गांव में स्थित बाउरीपाड़ा का है. इलाके के लोगों का कहना है कि उन्हें नियमित रूप से पीने का पानी चाहिए. उनका आरोप है कि पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से उनके क्षेत्र में पानी की समस्या है लेकिन आज तक कोई उनकी सुध लेने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि जब चुनाव आता है तो राजनीतिक दलों के लोग घर-घर आकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करते हैं. लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद कोई उनकी समस्या सुनने नहीं आता. बीते तीन दिनों से उन्हें एक बूंद पानी नहीं मिला है. इस वजह से उन्होंने रोड जाम किया है..यहां अगर कभी पानी का टैंकर आता भी है तो अन्य इलाकों के लोगों को पानी दिया जाता है. उनके इलाके में पानी नहीं दिया जाता. उन्हें अपने घर से काफी दूर से पानी लाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें