सड़क मरम्मत की मांग पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पने हाथों में ‘नो रोड, नो वोट’ की तख्यियां लिये हुए थे

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:16 PM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना थाना के श्रीनगर इलाके में ग्रामीणों ने नो सड़क मरम्मत की मांग पर प्रदर्शन कर दिया. इस दौरान वे अपने हाथों में ‘नो रोड, नो वोट’ की तख्यियां लिये हुए थे. उन्होंने चंद्रकोना-आरामबाग मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके की सड़कें की अवस्था काफी खराब है. कई जगहों पर कच्ची सड़कें है. बारिश के मौसम में काफी परेशानियां होती हैं. साथ ही इलाके में दुर्घटनाएं होती रहती हैं. स्थानीय पंचायत से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गयी. लेकिन कुछ नहीं हुआ, इसलिए लोगों ने ‘नो रोड,नो वोट’ का निर्णय लिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी इलाके में पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया.

वहीं, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version