जलापूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की पार्षद से मुलाकात
अभियंता ने बुधवार को इलाके का दौरा करने और समस्या के त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया है.
बर्नपुर. वार्ड संख्या 97 के पुरुषोत्तमपुर ग्राम के लोगों ने इलाके में जलापूर्ति की समस्या को लेकर रविवार को स्थानीय पार्षद अनूप माजी से मुलाकात की. पार्षद श्री माजी ने नगर निगम के अभियंता से बात कर उनकी समस्या के निपटारे के लिए कहा. अभियंता ने बुधवार को इलाके का दौरा करने और समस्या के त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया है. ग्रामीण राजा दास ने बताया कि सूर्यनगर के कुछ इलाकों में नल में जलापूर्ति ठीक ढंग से नहीं हो रही है. कुछ इलाके में पानी चढता ही नहीं है. यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है. स्थानीय स्तर पर इसका समाधान करने का प्रयास किया गया था. लेकिन वाटर रिजर्वॉयर से पाइपलाइन निचले इलाके सूर्यनगर की ओर गया है. जहां से वापस पुरुषोत्तमपुर की तरफ मुड़ गया है. सूर्यनगर से पुरुषोत्तमपुर की ओर चढ़ाई वाला इलाका है. जिसके कारण पानी ऊपरी इलाकों तक नहीं पहुंच पाता है.
उनकी मांग है कि वाटर रिजर्वॉयर से अलग से एक पाइपलाइन जोड़कर पुरुषोत्तमपुर की ओर पानी सप्लाई दी जाये. जिससे इलाके के लोगों को पर्याप्त जल मिल सकेगा. मौके पर प्रणव दास, सुब्रत हाजरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है