कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गांव की कच्ची सड़क को पक्की करने के साथ साथ सड़क की मरम्मत करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. घटना जिले के ओंदा थाना अंतर्गत निकुनजपुर ग्राम पंचायत के पांचामी ग्राम की है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:33 PM

बांकुड़ा.

गांव की कच्ची सड़क को पक्की करने के साथ साथ सड़क की मरम्मत करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. घटना जिले के ओंदा थाना अंतर्गत निकुनजपुर ग्राम पंचायत के पांचामी ग्राम की है. ग्रामीणों के अनुसार ग्रामीण सड़कें कच्ची और खराब स्थिति में हैं. गांव के लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली मुख्य सड़क पर थोड़ी सी बारिश में पानी भर जाता है. टूटी-फूटी सड़कें गांव के लोगों की रोजमर्रा की साथी हैं. गांव के लोग कई बार खराब कच्ची सड़क को पक्की सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन ने गुहार नहीं सुनी. अब बांकुड़ा के निकुंजपुर ग्राम पंचायत के पांचामी गांव के लोग गांव की खराब कच्ची सड़क को पक्की करने की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. बांकुड़ा के ओंदा थाना क्षेत्र के निकुंजपुर स्कूल मोड़ के पास गांव के लोगों ने सोमवार सुबह से ही नबांडा से जयकृष्णपुर राज्य मार्ग को जाम करना शुरू कर दिया. अपनी मांग पूरी होने तक लोग नाकाबंदी पर अड़े रहे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ही सड़क जाम करना पड़ा. ग्रामीण देवदास मोहंती का कहना था कि दासपुकुर से पांचामी ग्राम तक लगभग दो किलोमीटर की सड़क की हालत बेहद खराब है. जब से सड़क तैयार हुई है तब से वर्षा के समय स्थिति और दयनीय हो जाती है. स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में दिक्कत होती है. कोई वाहन तक यहां नहीं आना चाहता. प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया है लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिला. मौके पर ग्रामीण स्वरूप महापात्र का कहना था कि जब से उनका जन्म हुआ है तब से ही वह देख रहे हैं कि सड़कों की हालत खराब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version