21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव खत्म होते ही शहर में जगह-जगह भड़की हिंसा

नारकेलडांगा, जादवपुर, टेंगरा, बेलियाघाटा, जादवपुर व न्यू अलीपुर इलाके में कहीं भाजपा तो, कहीं माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला

नारकेलडांगा, जादवपुर, टेंगरा, बेलियाघाटा, जादवपुर व न्यू अलीपुर इलाके में कहीं भाजपा तो, कहीं माकपा कार्यकर्ताओं पर हमला कोलकाता. लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शहर की कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आयी हैं. बेलियाघाटा, नारकेलडांगा, टेंगरा, न्यू अलीपुर और टॉलीगंज इलाके में भाजपा समर्थकों पर हमला हुआ. जादवपुर के गांगुली बागान में माकपा कार्यकर्ता पर हमले की खबर है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. जानकारी के मुताबिक, बेलियाघाटा में कुछ बदमाशों के हमले में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता का सिर फट गया. भाजपा की पोलिंग एजेंट बनने पर उस पर हमला किया गया. उसका आरोप है कि बूथ पर तृणमूल एजेंट अपने मृत पिता का वोट डालना चाहता था. विरोध करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी. जब वह बूथ से बाहर निकली, तो कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया. वहीं, टेंगरा इलाके में भाजपा उम्मीदवार तापस राय के पोलिंग एजेंट रमेश साव से मारपीट की गयी. इसमें उसकी एक आंख चोटिल हो गयी है. रमेश ने बताया कि शनिवार को मतदान के दौरान टेंगरा इलाके के एक बूथ में वह पोलिंग एजेंट था. मतदान खत्म होने के बाद जब वह बूथ से निकलकर बाइक पर बैठ रहा था, तभी तृणमूल समर्थित कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर हमला कर दिया. इधर, न्यू अलीपुर में भाजपा समर्थक से मारपीट का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगा है. हमले में उनके भाई के दो दांत टूट गये हैं. उसके पिता के सिर में गंभीर चोट आयी है. घर के दो सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जादवपुर के गांगुली बागान निवासी माकपा के बूथ एजेंट पर जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित का आरोप है कि वह माकपा का बूथ एजेंट था. उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं. घर से बाहर निकलने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसका सिर फट गया. घटना की खबर पाकर दमदम सीट से माकपा उम्मीदवार सुजन चक्रवर्ती उसके घर पहुंचे और हमले की निंदा की. उन्होंने कहा है कि काउंटिंग सेंटर पर जाने से रोकने के लिए माकपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं होगा. बेहला में शनिवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा कार्यकर्ता के घर में आग लगा दी. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. नारकेलडांगा एवं टॉलीगंज में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी हैं. कुछ जगहों पर पीड़ित परिवार स्थानीय पार्टी कार्यालय में शरण लेने को मजबूर हैं. कैखाली में भाजपा के पोलिंग एजेंट पर हमला कोलकाता. लोकसभा चुनाव के बाद भी हिंसा का दौर जारी है. दमदम लोकसभा क्षेत्र में कई जगहों पर हिंसा हुई है. इसमें विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत एयरपोर्ट के पास कैखाली इलाके में शनिवार देर रात भाजपा के एक पोलिंग एजेंट पर हमला किया गया. उसे बुरी तरह से मारा-पीटा गया, जिससे उसका सिर फट गया है. पीड़ित का नाम नकुल भट्टाचार्य है. जानकारी के मुताबिक, वह विधाननगर नगर निगम के छह नंबर वार्ड के एक नंबर बूथ में भाजपा के पोलिंग एजेंट थे. अंतिम चरण के चुनाव बाद देर रात उन्हें रास्ते में बुरी तरह से पीटा गया. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. भाजपा का आरोप है कि तृणमूल के लोगों ने हमला किया है, जबकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें