Crime News : कमरहट्टी में युवती की बेरहमी से पिटाई वाले वायरल वीडियो से मचा घमासान
Crime News : भाजपा ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक के करीबी व्यक्ति ने लड़की को प्रताड़ित किया है, वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने मांग की है कि वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए इसकी जांच की जाए. लड़की को प्रताड़ित किये जाने की वजह का पता नहीं चल सका है.
Crime News : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहट्टी में एक क्लब के अंदर एक युवती की बेरहमी से लोगों के समूह द्वारा पिटाई किये जाने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसे लेकर घमासान मचा हुआ है.हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. गौरतलब है कि बैरकपुर पुलिस ने स्वत:संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. इस वीडियो में दिख रहे आरोपियों में दो पहले से ही जेल में है.
तृणमूल नेता ने किया दावा, तीन साल पुराना है वीडियो
बैरकपुर पुलिस ने कहा पुराने वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. भाजपा ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल कांग्रेस विधायक के करीबी व्यक्ति ने लड़की को प्रताड़ित किया है, वहीं राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने मांग की है कि वीडियो की सत्यता का पता लगाने के लिए इसकी जांच की जाए. लड़की को प्रताड़ित किये जाने की वजह का पता नहीं चल सका है.
आरोपियों में दो जेल में बैरकपुर पुलिस ने कहा कि लगभग दो साल पुराना वीडियो
बैरकपुर पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा है कि , पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभी प्रसारित हो रहे एक पुराने वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें एक लड़की पर हमला किया गया है. स्वतः संज्ञान लेते हुए एक आपराधिक मामला शुरू किया गया है. वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ सभी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इनमें से 2 लोग पहले से ही हिरासत में लिये जा चुके हैं. वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि ‘प्रभात खबर’ द्वारा नहीं की गई है.
जयंत सिंह, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा का करीबी सहयोगी
यह क्लिप भाजपा के पश्चिम बंगाल अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पोस्ट की, जिन्होंने इस घटना के लिए गिरफ्तार जयंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. जयंत सिंह, तृणमूल कांग्रेस विधायक मदन मित्रा का करीबी सहयोगी है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांतनु सेन ने वीडियो की फोरेंसिक जांच की मांग की और कहा कि यह पश्चिम बंगाल को बदनाम करने की भाजपा की चाल है.