आज हंगामेदार हो सकता है विस का अंतिम दिन का सत्र
बंगाल विभाजन की मांग के खिलाफ प्रस्ताव लायेगी तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता. विधानसभा के माॅनसून सत्र के अंतिम दिन सोमवार को सदन में जम कर हंगामा होने के आसार हैं. राज्य के दो जिलों और बिहार के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने और उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय का हिस्सा बनाने संबंधी कुछ भाजपा नेताओं की हालिया मांगों के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस बंगाल विभाजन के किसी भी प्रयास के खिलाफ विधानसभा में फिर प्रस्ताव लाने जा रही है. इस प्रस्ताव पर प्रधान वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सदन को संबोधित करेंगी.
गत मंगलवार को इस संबंध में राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के चालू माॅनसून सत्र के अंतिम दिन सोमवार को नियम 185 के तहत यह प्रस्ताव लाया जायेगा. जिस पर दो घंटे तक चर्चा की जायेगी. विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. मंत्री श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि बंगाल के विभाजन की मांगों को लेकर भाजपा के नेता, सांसद व विधायक बाहर में लगातार बोलते रहते हैं. उन्हें (भाजपा विधायकों को) विधानसभा में स्पष्ट रूप से बताना होगा कि वे बंगाल के विभाजन के पक्ष में हैं या इसके खिलाफ. इस मुद्दे पर भाजपा विधायकों का दोहरा रवैया उजागर हो जायेगा.बता दें कि यह तीसरी बार है, जब बंगाल विधानसभा में राज्य विभाजन के खिलाफ प्रस्ताव आ रहा है. पिछले साल भी तृणमूल ने भाजपा पर बंगाल को बांटने की साजिश का आरोप लगाते हुए राज्य विभाजन के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराया था. सोमवार सुबह 10 बजे से विधानसभा का कामकाज शुरू होगा. इस दिन विधानसभा में वन महोत्सव भी मनाया जायेगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सीएम ममता बनर्जी उपस्थित रहेंगी.
‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ विधेयक आज होगा पेश
उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में राज्य की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ खुलेगी. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से पहले सोमवार को विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा विधेयक पेश किया जायेगा. इसी दिन चर्चा के बाद इस विधेयक को विधानसभा से पारित कर दिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी. इसकी स्थापना से उत्तर बंगाल का विकास होगा. बता दें कि दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी के सुकना में ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ को खोलने के लिए कुल 10.43 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है और 198.5 करोड़ का निवेश किया गया है. यहां फैशन के अलावा नर्सिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित अन्य विषयों के पठन-पाठन के साथ रिसर्च किया जायेगा. छह हजार छात्र यहां दाखिला ले सकेंगे. वहीं, इस यूनिवर्सिटी की वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है