वोटर कार्ड, चुनावी दस्तावेज, कचरे के ढेर से बरामद

बीडीओ ने शुरू की है जांच

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 1:02 AM

पांडवेश्वर. फरीदपुर दुर्गापुर के इच्छापुर हेतेडोबा कचरा निस्तारण परियोजना स्थल से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड, चुनाव संबंधी दस्तावेज बरामद होने से हड़कंप मच गया है. बीडीओ ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है. सोमवार की सुबह दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के इच्छापुर पंचायत के हेतेडोबा इलाके में परित्यक्त सरकारी कचरा निवारण परियोजना क्षेत्र में बड़ी संख्या में वोटर कार्ड, चुनावी दस्तावेज और विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे पड़े हुए पाये गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से वोटर कार्ड, चुनाव से संबंधित दस्तावेज बरामद किये. यह खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. इतने सारे वोटर कार्ड, चुनाव संबंधी दस्तावेज यहां कैसे आये इसपर सियासी संग्राम भी शुरू हो गया है. चुनावी गड़बड़ी का भाजपा का आरोप : पश्चिम बर्दवान जिले के भाजपा नेता छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में तृणमूल ने उनकी जीत छीन ली. यह इसका प्रमाण है. चुनाव के दौरान ही शिकायत की गयी थी कि विपक्षी मतदाताओं के वोटर कार्ड जब्त कर लिये गये ताकि विपक्षी वोट न कर सकें. उन्होंने दावा किया कि आज की इस घटना ने उनकी शिकायत को सही साबित किया है. तृणमूल नेतृत्व भाजपा नेता के आरोपों को महत्व देने को तैयार नहीं है. सत्तारूढ़ दल के जिला नेता सुजीत मुखोपाध्याय ने कहा कि लोगों ने भाजपा को खारिज कर दिया है. शर्मनाक हार अभी भी उन्हें पच नहीं रही है, इसलिए घटना की सत्यता की पुष्टि होने से पहले ही उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने दावा किया कि प्रशासन इस घटना की जांच जरूर करेगा और जांच से साबित हो जायेगा कि बीजेपी की शिकायत बेबुनियाद है. दूसरी ओर, दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के बीडीओ अर्घ्य मुखोपाध्याय ने कहा कि बरामद वोटर कार्ड और दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version