डरे हुए हैं वोटर व भाजपा कार्यकर्ता : रविशंकर
राज्य में जारी हिंसा की जांच के लिए पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम
राज्य में जारी हिंसा की जांच के लिए पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम
कोलकाता. लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में जारी हिंसा की जांच के लिए यहां पहुंची भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम अपने काम में जुट गयी है. टीम के सदस्य व सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वे लोग इस बात की जानकारी लेने आये हैं कि चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल के मतदाता और भाजपा के कार्यकर्ता क्यों डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चुनाव होता है, लेकिन चुनाव के बाद कहीं भी कोई हिंसा नहीं होती है. इसके उलट पश्चिम बंगाल में मारपीट, लोगों के घर जलाना, डर से लोग अपना घर तक छोड़ने पर लोग मजबूर हो रहे हैं. यह स्थिति क्यों बनती है. इसका पता लगाना बेहद जरूरी. हम लोग पंचायत चुनाव में हिंसा देखे. विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी हिंसा की परिपाटी जारी है. प्रभावितों से मिलने व इलाकों का दौरा करने के बाद हमलोग रिपोर्ट बनायेंगे, जिसे पार्टी को सौंपेंगे. हिंसा होना गलत है. इस तरह की घटनाओं से लोकतंत्र कलंकित होता है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आया है. वे लोग सभी पहलुओं को देखने व समझने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. लेकिन इतना तो तय है कि जब पूरे देश में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा नहीं हो रही है, तो पश्चिम बंगाल में ऐसा क्यों हो रहा है. यह चिंता का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है