26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 कक्षों में 150 मेजों पर 14 राउंड में गिने जायेंगे वोट

इसमें माइक्रो ऑबजर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट शामिल है.

आसनसोल. आगामी चार जून को आसनसोल लोकसभा सीट के लिए 14 राउंड में मतगणना पूरी होगी. कुल 13 कमरों में 150 टेबलों पर इवीएम मशीनों से मतों की गिनती होगी, जिसके लिए 790 अधिकारी व कर्मचारियों को मतगणना के कार्य में नियुक्त किया गया है. इसमें माइक्रो ऑबजर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर व काउंटिंग असिस्टेंट शामिल है. सोमवार को आसनसोल रवींद्र भवन में इन सभी को काउंटिंग का पहला प्रशिक्षण दिया गया, दूसरा प्रशिक्षण दो जून को होगा. जिलाधिकारी एस. पोन्नमबालम ने मतगणना के लिए अयोजिति अधिकारी व कर्मचारियों के प्रशिक्षण में उन्हें मतगणना के दिन के लिए जरूरी टिप्स दिया. आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भाट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. मास्टर ट्रेनर अनुज चक्रवर्ती और चुनाव प्रभारी मणिमोहन भाट्टाचार्य ने सभी को प्रशिक्षण दिया. गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट के लिए चार जून को आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा. निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छह बजे स्ट्रांग रूम खुलेगा. यहां से इवीएम मशीन टेबल पर पहुंचेगी. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले 17 टेबल पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होगी. इसके साथ-साथ 13 कमरों में 150 टेबल पर इवीएम मशीनों से भी वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. आसनसोल लोकसभा सीट में कुल 1901 बूथ है. इस हिसाब से 1901 इवीएम को गिनती 14 राउंड में पूरी हो जाएगी.

मतगणना केंद्र में बंगाल पुलिस व केंद्रीय बल की होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा

मतगणना केंद्र पर सुबह पांच बजे से ही राजनैतिक पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू होगी. सुबह साढ़े छह बजे स्ट्रांग रूम खुलेगा. मतगणना केंद्र पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतगणना केंद्र के मुख्य गेट पर पहले स्तर की जांच का दायित्व कमिश्नरेट पुलिस का है. यहां से अंदर दाखिल होते ही दूसरे स्तर पर केंद्रीय बल के जवान होंगे. मतगणना कक्ष के पास तीसरे स्तर पर भी केंद्रीय बल के जवान तैनात होंगे.

आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के दो भवनों में की जायेगी मतगणना

आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज के ए-ब्लॉक (मुख्य भवन) के पहले मंजिल पर पांडवेश्वर विधानसभा के इवीएम की, दूसरे मंजिल पर जामुड़िया विधानसभा और तीसरे मंजिल पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र की इवीएम के मतों की गिनती होगी. कॉलेज के न्यू एकेडमिक भवन में ग्राउंड फ्लोर पर कुल्टी विधानसभा, पहले मंजिल पर आसनसोल उत्तर विधानसभा, दूसरे मंजिल पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा और तीसरे मंजिल पर बाराबनी विधानसभा के इवीएम से मतों की गिनती होगी. कुल 150 टेबल पर इवीएम के मतों की गिनती, सात विधानसभा के सात एआरओ कम्पाइलेशन टेबल, 17 पोस्टल बैलट काउंटिंग टेबल, सात सीलिंग टेबल, एक टेबल पर इटीपीबीएस स्कैनिंग, कुल 182 टेबल होंगे.

हर विस क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपैट में पड़ी पर्चियों का इवीएम से मिलान

आसनसोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल सात विधानसभा कुल्टी, बाराबनी, आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, जामुड़िया, रानीगंज और पांडवेश्वर हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र से कुल पांच-पांच वीवीपीएटी में पड़े पर्चियों की गिनती कर उसका मिलान वीवीपीएटी से जुड़े इवीएम से किया जायेगा. मतलब कुल 35 वीवीपीएटी में पर्चियों की गिनती करने के बाद उसका इवीएम से मिलान कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें