हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ बैरकपुर व बनगांव में मतदान संपन्न
टीटागढ़ में अर्जुन सिंह के खिलाफ लगे गो बैक के नारे
– कहीं अर्जुन सिंह के खिलाफ लगे गो बैक के नारे, तो कहीं तृणमूल व भाजपा समर्थकों में हुई झड़प बनगांव में मतदान-75.73 प्रतिशत बैरकपुर में मतदान-68.84 प्रतिशत बैरकपुर/ बनगांव. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को राज्य की सात सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. उत्तर 24 परगना में बैरकपुर और बनगांव सीटों पर वोटिंग के दौरान हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आयीं. बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के खिलाफ कहीं गो बैंक के नारे लगे, तो कहीं उन्हें काला झंडा दिखाया गया. बनगांव में कहीं तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प हुई, तो कहीं भाजपा बूथ एजेंट को पीटा गया. कुछ जगहों पर भाजपा, तो कुछ इलाकों में तृणमूल समर्थकों पर हिंसा फैलाने के आरोप लगे. इन सबके बीच बैरकपुर लोस क्षेत्र में शाम पांच बजे तक कुल 68.84 प्रतिशत एवं बनगांव लोस क्षेत्र में 75.73 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. जगदल : यहां छोटा श्रीरामपुर इलाके में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे पर हमले की घटना सामने आयी. भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के मुख्य चुनाव एजेंट प्रियांगु पांडे ने आरोप लगाया है कि बूथ संख्या 233, 234, 235 पर तृणमूल धांधली कर रही थी. शिकायत मिलने पर जब वह वहां पहुंचे, बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उन्हें मारा-पीटा गया. उनकी कार में तोड़फोड़ की गयी. इसमें वह और उनके भाई घायल हो गये हैं. नोआपाड़ा : मणिरामपुर इलाके में 184 नंबर बूथ पर भाजपा के सांगठनिक जिलाध्यक्ष मनोज बनर्जी पर हमला किया गया. आरोप तृणमूल नेता व पार्षद रबीन भट्टाचार्य पर लगा. मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को घेर कर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. हालांकि, तृणमूल ने आरोप को बेबुनियाद बताया. टीटागढ़ : वार्ड 15 में देशबंधू कॉलोनी स्थित बूथ में धांधली की शिकायत मिलने पर अर्जुन सिंह वहां पहुंचे, लेकिन तृणमूल समर्थकों ने उन्हें बूथ में जाने से रोक दिया. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. तृणमूल समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए गो बैक का नारा भी लगाया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने भाजपा के एक कैंप में तोड़फोड़ की. जवाब में अर्जुन सिंह के साथ मौजूद भाजपा समर्थकों ने भी चोर-चोर का नारा लगाया. इसके बाद वहां झड़प होने की नौबत आ गयी. अर्जुन सिंह की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बल के जवानों ने स्थिति संभालने की कोशिश की. मौके पर टीटागढ़ थाने की पुलिस, क्यूआरटी टीम, स्पेशल फोर्स भी पहुंची और लाठी चार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. उधर, 17 नंबर वार्ड में एक निर्दलीय प्रत्याशी पर नियम तोड़कर 211 नंबर बूथ में घुसने की कोशिश का आरोप लगा है. बैरकपुर : 17 नंबर वार्ड में ओल्ड कलकत्ता रोड मंडलपाड़ा पहुंचे भाजपा नेता व अधिवक्ता कौस्तब बागची के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए तृणमूल समर्थकों ने उनकी कार में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे विशाल पुलिस वाहिनी व केंद्रीय बल के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया. भाजपा नेता कौस्तब बागची ने आरोप लगाया है कि उनके सुरक्षा गार्ड के अस्त्र भी छीन लिये गये थे. गारुलिया : 12 नंबर वार्ड में भाजपा के एक कैंप में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा. हालांकि, तृणमूल ने आरोप को गलत बताया. कांचरापड़ा. तीन नंबर वार्ड के बाबू ब्लॉक इलाके में 174, 175, 176 नंबर बूथ में धांधली की खबर पाकर अर्जुन सिंह जब वहां पहुंचे, तृणमूल समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और गो बैक का नारा भी लगाया. इस दौरान एक तृणमूल कार्यकर्ता के साथ अर्जुन सिंह की नोकझोंक भी हुई. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि बनी नामक तृणमूल समर्थक मतदाताओं को धमका रहा था. विरोध करने पर उन्हें मारने की धमकी भी दी. एक महिला का सिर फोड़ दिया गया है. उसका नाम कल्याणी खां है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर चुनाव आयोग से श्री सिंह ने शिकायत की है. वहीं, कांचरापाड़ा के हरनेट हाई स्कूल में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की कथित तौर पर पिटाई की गयी. जख्मी का नाम प्रीति राय है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आमडांगा : बरगछिया में भाजपा एजेंट को मतदान केंद्र में घुसने से रोकने और मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगा. मौके पर पहुंची पुलिस और केंद्रीय बल के जवानों ने लाठीचार्ज कर स्थिति नियंत्रित की. तृणमूल समर्थकों पर आमडांगा में घर-घर जाकर वोटरों को धमकाने का भी आरोप लगा, जिसे पार्टी ने खारिज किया. सरदारपाड़ा में भाजपा समर्थकों पर हमला किया गया. आमडांगा में एक मतदाता की उंगली काटने की कोशिश की गयी. उसे बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, शाम में प्रेस कांफ्रेंस कर तृणमूल नेता व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि यदि ऐसी कोई घटना है, तो पुलिस इसकी जांच करेगी. बनगांव संसदीय क्षेत्र स्वरूपनगर : नवाबकाठी इलाके में 127 नंबर बूथ पर तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट हुई. आरोप है कि कुछ भाजपा समर्थक जब मतदान करने जा रहे थे, उसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन पर लाठी व रॉड से हमला कर दिया. इसमें अनामिका मंडल नामक महिला का सिर फट गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा तीन और भाजपा समर्थक भी जख्मी हुए. वहीं, तृणमूल ने आरोप को गलत बताया. बनगांव के भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रशासन पूरी तरह से व्यर्थ है. केंद्रीय वाहिनी का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया है. वहीं, बालती इलाके में तृणमूल समर्थकों द्वारा मतदाताओं को धमकाने की खबर पाकर रविवार देर रात शांतनु ठाकुर वहां पहुंचे. लौटते समय तृणमूल समर्थकों ने उनका काफिला रोक कर प्रदर्शन किया. केंद्रीय बल के जवानों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, तो झड़प हो गयी. पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. बनगांव : तृणमूल प्रत्याशी विश्वजीत दास ने एक पुलिस कर्मी पर महिलाओं से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बूथ नंबर 263 पर सुबह से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चला, लेकिन राज्य पुलिस के एक कर्मचारी ने महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी गयी है. बागदा : मालिदा में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. घायलों को बागदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गयेशपुर : बेदीभवन के पास भाजपा के गयेशपुर शहर मंडल के महासचिव सुबीर विश्वास को बुरी तरह से पीटा गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने लाठी व डंडे से उन पर हमला किया था. उन्हें कल्याणी एम्स में भर्ती कराया गया है. हमले में एक अन्य भाजपा समर्थक जयंत जयधर भी घायल है. घायलों से मिलने भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर पहुंचे थे. इधर, तृणमूल ने भाजपा के आरोप को खारिज किया है. गयेशपुर की घटना को लेकर चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है