बांकुड़ा . आम चुनाव के छठे चरण में शनिवार 25 मई को जिले की बांकुड़ा व बिष्णुपुर संसदीय सीटों पर छिटपुट हंगामे को छोड़ कर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बांकुड़ा सीट पर 13 और विष्णुपुर सीट पर सात प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. बांकुड़ा सीट से निवर्तमान सांसद व फिर भाजपा प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार और तृणमूल के उम्मीदवार व विधायक अरूप चक्रवर्ती बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है. वहीं, इंडी अलायंस के वामपंथी उम्मीदवार नीलांजन दासगुप्ता ने भी चुनाव मैदान में पसीना बहाया है. वहीं, विष्णुपुर सीट से निवर्तमान सांसद व फिर भाजपा प्रत्याशी सौमित्र खां का सीधा मुकाबला उनकी पूर्व पत्नी व तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुजाता मंडल से है. दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली. केंद्रीय बलों की कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया. शनिवार को सुबह से ही जिले के पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं. सुबह डॉ सुभाष सरकार ने लोकपुर हाइ स्कूल के 155 नंबर बूथ में सपरिवार जाकर वोट दिया. वहीं, भाजपा विधायक नीलाद्रि शेखर दाना ने कानकाटा प्राइमरी स्कूल के बूथ में जाकर सोत्साह मतदान किया. वहीं, तृणमूल प्रत्याशी अरूप चक्रवर्ती ने बांकुड़ा ब्लॉक-दो के मिथिला प्राइमरी स्कूल के पांच नंबर बूथ में जाकर वोट दिया. इससे पहले अरूप ने शहर के सतीघाट स्थित हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया. उसके बाद दोनों हैवीवेट प्रत्याशी विभिन्न इलाकों में चल रहे मतदान की स्थिति का जायजा लेने निकल पड़े. युवा वोटरों से लेकर वरिष्ठ व वयोवृद्ध मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उत्साहित महिला वोटरों की भी लंबी कतार दिखी. वहीं, जुनबेड़िया अंचल के मतदान केंद्र में वोट देने आये कुछ लोगों के नाम मतदाता-सूची में नहीं होने से उन्हें लौट जाना पड़ा. दावा है कि इन लोगों ने गत पंचायत चुनाव में मतदान किया था. लेकिन यहां आने पर देखा गया कि मतदाता-सूची में उनके नाम ही नहीं हैं. संबद्ध पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मतदाता-सूची में उनके नाम नहीं हैं. संभव है कि ऐसा बीएलओ की लापरवाही से हुआ हो. इस बारे में डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि वोट अच्छा हो रहा है. प्रधानमंत्री की बातें सुन कर लोग अपने मताधिकार का जम कर उपयोग कर रहे हैं. इसलिए मतदान केंद्रों पर वोटरों की अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि फिर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी और भाजपा देशभर में 400 सीटें पार कर लेगी. डॉ सरकार ने आरोप लगाया कि सालतोड़ा में तृणमूल के गुंडों ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता वहां पहुंच गये, तो स्थिति ठीक हो गयी. केंद्रीय बलों की भूमिका सराहनीय है. सालतोड़ा की घटना को लेकर आयोग से शिकायत की गयी है. हर बूथ में भाजपा के एजेंट हैं. उधर, तृणमूल प्रत्याशी अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि वोट ठीक-ठाक से हो रहा है. कुछ इवीएम मशीनों में खराबी की नौबत आयी है. आरोप लगायाा कि रघुनाथपुर में पांच इवीएम में भाजपा का टैग लगा देखा गया. अरूप चक्रवर्ती ने बांकुड़ा शहर के फॉरेस्ट ऑफिस कार्यालय के मॉडल बूथ में जाकर पीठासीन अधिकारी को फटकार लगायी. शिकायत की कि वहां इवीएम को टेढ़ा व ऊपर उठा कर रखा गया है, जिससे पहली बटन वोटर को दिखे ही नहीं. इसे लेकर अरूप ने रोष जताया, तब इवीएम की स्थिति को ठीक किया गया. अरूप बांकुड़ा वन विभाग के बूथ नंबर 72 व 73 पर गये थे. दावा किया कि एक बूथ में इवीएम के शीर्ष को ऐसे ऊपर उठा कर रखा गया था कि एक नंबर के प्रत्याशी का नाम व चुनाव चिह्न दिखे ही नहीं. एक अन्य बूथ पर इवीएम को ऐसे ही टेढ़ा रखा गया था कि नंबर एक बटन नहीं नजर आ रही थी. अरूप चक्रवर्ती की आपत्ति के बाद इन दोनों बूथों के प्रभारी पीठासीन अधिकारियों ने इवीएम की पोजिशन ठीक करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है