बंगाल-झारखंड सीमा पर 51 नाका प्वाइंट सील करने का अनुरोध

बंगाल के छह जिलों से सटे झारखंड के 10 जिलों में पांचवें, छठे और सातवें चरण में है मतदान, आइजी के इस पत्र पर जरूरी जरूरी कार्रवाई के लिए एडीपीसी के सीपी और सभी जिलाें के पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:54 PM

आसनसोल.

पश्चिम बंगाल की सीमा से नक्सली और असामाजिक तत्वों झारखंड में प्रवेश कर लोकसभा चुनाव को बाधित किये जाने की संभावना जताते हुए झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सह राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी होमकर अमोल विनुकांत ने पश्चिम बंगाल के अपर पुलिस महानिरीक्षक (लीगल) सह राज्य पुलिस नोडल अधिकारी आनंद कुमार को पत्र लिखकर दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित कुल 51 नाका प्वाइंट को सील करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के 10 जिले पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खांसरवा, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़ और साहेबगंज का सीमा पश्चिम बंगाल के छह जिला पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान, मालदह, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिला से सटा हुआ है. झारखंड के उक्त दस जिलों में पांचवें, छठे और सातवें चरण में मतदान है. जिन जिलों में चुनाव है उन जिलों में चुनाव के दो दिनों पहले से सीमा को सील करने के झारखंड राज्य पुलिस नोडल अधिकारी श्री विनुकांत के एक पत्र पर उचित कार्रवाई को लेजर बंगाल पुलिस खुफिया विभाग की ओर से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) सहित पुरुलिया, बीरभूम, मालदह, मुर्शिदाबाद और झाड़ग्राम के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है. एडीपीसी के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि दोनों राज्यों के पुलिस के बीच बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करने को लेकर नियमित बैठकें होती रही हैं. चुनाव के दो दिन पूर्व झारखंड बंगाल सीमा पर स्थित सभी नाकों पर विशेष अभियान चलेगा. झारखंड के राज्य पुलिस नोडल अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि बंगाल से सटे रामगढ़ जिला में पांचवें चरण में, सरायकेला-खांसरवा, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो और धनबाद जिला में छठे चरण में तथा साहेबगंज, दुमका, पाकुड़ और जामताड़ा में सातवें चरण में मतदान है. उक्त जिलों में बंगाल से नक्सली या असामाजिक तत्व के प्रवेश करने की संभावना है. लोकसभा आम चुनाव 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने तथा किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से झारखंड के सीमावर्ती जिलों से सटे पश्चिम बंगाल के सीमा पर बॉर्डर सीलिंग कराया जाना आवश्यक है. श्री विनुकांत ने सभी जिलों से सटे बॉर्डर इलाकों के थाना अंतर्गत बने नाकों की सूची देकर उन्हें सील करने का अनुरोध किया है. जिसमें बंगाल में कुल 51 नाका है.

पश्चिम बर्दवान अधीन बॉर्डर पर हैं कुल छह नाका

पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत बराकर फांड़ी अंतर्गत बराकर चेकपोस्ट, चौरंगी फांडी अंतर्गत डीबुडीह चेकपोस्ट, कल्यानेश्वरी फांडी अंतर्गत कल्यानेश्वरी चेकपोस्ट को छठे चरण 25 मई को मतदान से दो दिन पहले और रूपनारायणपुर पुलिस फांड़ी अंतर्गत रूपनारायणपुर चेकपोस्ट, चित्तरंजन थाना अंतर्गत फतेहपुर चेकपोस्ट और बाराबनी थाना अंतर्गत रुणाकूड़ा घाट चेकपोस्ट को सातवें चरण में एक जून को मतदान से दो दिन पहले सीलिंग करने को कहा गया है. सबसे अधिक पुरुलिया जिला में पांचवें चरण के लिए एक चेकपोस्ट, छठे चरण में 17 चेकपोस्ट सीलिंग करने, झाड़ग्राम जिला में छठे चरण के लिए छह चेकपोस्ट को, सातवें चरण में मालदह जिला में तीन चेकपोस्ट, सातवें चरण में मुर्शिदाबाद जिला में चार चेकपोस्ट, सातवें चरण में ही बीरभूम जिला में 22 चेकपोस्ट को सीलिंग करने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version