14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज है मतदान, बूथों पर पहुंचे मतदान कर्मी

सोमवार को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं.

आसनसोल. सोमवार को आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा. कुल सात उम्मीदवार मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 17,70,281 मतदाता करेंगे. पहली बार मतदान करनेवालों की संख्या इस बार 30,899 है. नये मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी जोश है. आसनसोल दिलदार नगर इलाके के निवासी व केंद्रीय सरकार के कर्मचारी रविशंकर प्रसाद जो कोलकाता में रहते हैं और उनकी बड़ी बेटी हर्षिता प्रसाद हाजरा एलएलबी कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है. अपने माता-पिता और भाई बहनों के साथ पहली बार मतदान के लिए आसनसोल पहुंची हर्षता ने कहा कि मतदान का पहला मौका यादगार होगा जिसे किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना है. आसनसोल लोकसभा सीट के लिए तीन डीसीआरसी बनाये गये थे. दो रानीगंज और एक आसनसोल में है. जहां से मतदान कर्मियों को चुनाव से जुड़ा सारा सामान वितरित किया गया और जहां से वितरण हुआ, वहीं जमा भी लिया जायेगा. सारे इवीएम का स्ट्रांग रूम आसनसोल इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा. यह भी एक डीसीआरसी है. अन्य दो डीसीआरसी का सामान यहां आकर जमा हो जायेगा. चार जून को मतगणना यहीं होगी. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के 1901 बूथों में से 930 बूथों को क्रिटिकल माना गया है. पश्चिम बर्दवान जिले में पड़नेवाले बर्दवान दुर्गापुर केंद्र के दो विधानसभा दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम में कुल 235 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है. जिले के लिए कुल 81 कंपनी सीएपीएफ जवानों की तैनाती हुई है. हर बूथ पर सीएपीएफ के जवान होंगे, इसके साथ ही सभी बूथों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन से लेकर राज्य व्यवस्था, दिल्ली में बैठे बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी हर बूथ का हाल लाइव देख सकेंगे. सीएपीएफ के साथ जिले में कुल 5472 पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गयी है. कुल 9992 मतदान कर्मियों की तैनाती पूरे जिले के 2498 बूथों पर की गयी है और 2276 कर्मियों को रिजर्व में रखा गया है. महिला संचालित कुल 24 बूथों पर 98 मतदान कर्मियों की तैनाती के साथ इतने ही रिजर्व में हैं. पहली बार जिले में एक बूथ का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मी करेंगे. जिसके लिए चार को ड्यूटी दी गयी है और आठ को रिजर्व में रखा गया है. रविवार सुबह से ही डीसीआरसी से सामान संग्रह करके सारे मतदान कर्मी बूथों के लिए रवाना हो जायेंगे. सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. मतदान केंद्र के अंदर मतदाता मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते. जिला प्रशासन ने 0341- 2250324 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. गौरतलब है कि पश्चिम बर्दवान जिला में आसनसोल केंद्र के कुल सात विधानसभा क्षेत्र कुल्टी, बाराबनी, आसनसोल साउथ, आसनसोल नॉर्थ, रानीगंज, पांडवेश्वर और जामुड़िया तथा बर्दवान दुर्गापुर केंद्र के सात में से दो विधानसभा क्षेत्र दुर्गापुर पश्चिम और दुर्गापुर पूर्व इसी जिले में स्थित है. मतदान के लिए जिले में पड़नेवाले सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों की सारी तैयारी पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन को ही करनी पड़ती है. जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में कुल बूथों की संख्या 2498 है. जिनमें आसनसोल लोकसभा केंद्र में कुल बूथ 1901 है, जिसे 164 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर के लिए एक सेक्टर अधिकारी की तैनाती की गयी है. बर्दवान दुर्गापुर केंद्र के दो विधानसभा क्षेत्र में 597 बूथों के लिए 40 सेक्टर बनाये गये हैं. आसनसोल लोकसभा केंद्र में कुल 12 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें