बर्दवान दुर्गापुर व बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट पर मतदान आज, 100% बूथों पर वेब कास्टिंग

शनिवार शाम छह बजे के बाद चुनावी प्रचार शेष हो गया. केंद्रीय बल और पुलिस ने बूथों पर पहुंचने के साथ ही विभिन्न इलाकों में गश्त लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 12:43 AM

बर्दवान/पानागढ़. दक्षिण बंगाल के बर्दवान दुर्गापुर और बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट पर सोमवार को चौथे चरण के तहत मतदान होगा. इस बाबत जिला प्रशासन द्वारा अंतिम तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार शाम छह बजे के बाद चुनावी प्रचार शेष हो गया. केंद्रीय बल और पुलिस ने बूथों पर पहुंचने के साथ ही विभिन्न इलाकों में गश्त लगायी. रविवार दोपहर से ही मतदान कर्मी अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए विशेष निगरानी कर रहा है. बर्दवान जिले में 100 प्रतिशत बूथ वेब कास्टिंग के अधीन हैं. इस बार बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 18 लाख 51 हजार 780 मतदाता हैं. इनमें नौ लाख 29 हजार 628 पुरुष मतदाता हैं. नौ लाख 22 हजार 127 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 25 तृतीय लिंग के मतदाता भी शामिल हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र में दो हजार 39 मतदान केंद्र हैं. इनमें 422 क्रिटिकल बूथ हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 87 महिला संचालित मतदान केंद्र हैं. चार आदर्श मतदान केंद्र भी तैयार किये गये हैं. वहीं बर्दवान पूर्व लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या एक हजार 942 हैं. इनमें 301 क्रिटिकल बूथ हैं. बर्दवान पूर्व (एससी) लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 18 लाख एक हजार 333 है. इनमें नौ लाख 13 हजार 361 पुरुष मतदाता हैं. वहीं आठ लाख 87 हजार 923 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 49 तृतीय लिंग के मतदाता भी हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में 104 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा संचालित हैं. चार आदर्श मतदान केंद्र भी बने हैं. पूर्व बर्दवान जिले में दो लोकसभा क्षेत्रों के लिए केंद्रीय बल की 152 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इसके अलावा सात हजार 395 राज्य पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे .इस बार बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रार्थियों में तृणमूल कांग्रेस से कीर्ति आजाद, भाजपा से दिलीप घोष और माकपा से सुकृति घोषाल प्रतिद्वंदी हैं. वहीं बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से मुख्य राजनीतिक पार्टियों के प्रार्थियों में तृणमूल कांग्रेस से डॉक्टर शर्मिला सरकार, भाजपा से असीम कुमार सरकार तथा माकपा से नीरव खां हैं. सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version