प्रतिनिधि, बारासात
सातवें व अंतिम चरण के तहत शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के दमदम, बारासात और बशीरहाट सीटों पर मतदान हुआ. इस दौरान जगह-जगह छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुईं. वोटिंग शुरू होने से पहले ही बारासात के कदमगाछी के कोयरा शिवतला में भाजपा नेता की एक नाबालिग बेटी का सिर फट गया. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों के हमले में सिर फटा है. वहीं, बारासात के 15 नंबर वार्ड में बूथ नंबर 139, 140 और 141 में बानिकाठा नगर में बूथ के आस-पास मौजूद तृणमूल समर्थकों पर धमकी देकर वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगा. अशोकनगर में भाजपा के मंडल वन के 69 नंबर बूथ के सभापति तापस कहार को मारा-पीटा गया. हाबरा के मनिग्राम एफपी स्कूल में बूथ नंबर 23 पर पोलिंग एजेंट को मार-पीट कर बाहर कर दिया गया. मध्यमग्राम में मंडल वन के बूथ नंबर 280, 279 केंद्रीय वाहिनी के सामने ही पोलिंग एजेंट को पीट कर बाहर करने का आरोप तृणमूल पर लगा है. इसी तरह से मध्यमग्राम की खामारपाड़ा पंचायत के कैपुल ग्राम में 292 नंबर बूथ पर मदनपुर ग्राम में 280 बूथ पर एजेंट को बाहर कर दिया गया. यहां बूथ दखल कर फर्जी वोट का आरोप लगा है. भाजपा ने तृणमूल पर आरोप लगाया है. बशीरहाट के महेशपुर में माकपा एजेंट को बाधा देने का आरोप तृणमूल समर्थकों के खिलाफ लगा है.
वहीं, हाड़ोवा के भाजपा नेता कासिम अली से गले लगकर रोते एक वोटर को देखा गया. उस वोटर ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या कर दी जायेगी. उसे बचा लिया जाये, उसे वोट नहीं देने दिया जा रहा है. उसने हाड़ोवा ब्लॉक के तृणमूल के अध्यक्ष खालेक मोल्ला के खिलाफ आरोप लगाया. युवक ने यह भी दावा किया कि खालेक मोल्ला के पास अवैध संपत्ति है. सीबीआइ जांच हो. युवक की बात सुनकर भाजपा नेता ने उसे आश्वस्त करते हुए वोट दिलाने के लिए केंद्र तक पहुंचाये. हाड़ोवा के 36 व 37 नंबर बूथ में कई वोटरों को बिना वोट दिये ही लौटा दिया जा रहा था. आरोप है कि सत्तारूढ़ दल के लोग नहीं देने दे रहे थे. इसी तरह से हाड़ोवा के मिनाखां विधानसभा के कालिनगर ग्राम के 55 नंबर बूथ में एक भाजपा कर्मी को मारने पीटने का आरोप तृणमूल के खिलाफ आया है. तृणमूल ने आरोप को खारिज किया है.
इधर, बारासात से तृणमूल प्रत्याशी काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि बारासात में सबकुछ शांति तरीके से चला. कहीं कोई बड़ी समस्या नहीं देखी गयी. वह शनिवार को दिगबेड़िया फ्री प्राइमरी स्कूल में 232 नंबर बूथ पर अपना वोट देकर पत्रकारों से रूबरू हुई थीं.
अशोकनगर के श्रीकृष्ण पंचायत नादुरिया ग्राम में दो नंबर बूथ के तृणमूल कर्मी हबीबुल मोल्ला को मारने पीटने का आरोप आया. आरोप आइएसएफ कार्यकर्ताओं पर लगा है. वहीं, बशीरहाट के हिंगलगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगा है. अशोकनगर में भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ, जिसमें एक का सिर फट गया.
बारासात के दिघारा हरदयाल विद्यापीठ में बूथ में भाजपा प्रत्याशी स्वपन मजूमदार को प्रवेश करते समय गो बैक का नारे लगाये गये. वहीं, दमदम लोकसभा केंद्र में भी कई जगहों पर छिटपुट हिंसा हुई.
उत्तर दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर 31 में बाइक सवार शस्त्र बदमाशों पर बाइक से माकपा एजेंटों व कार्यकर्ताओं के घर जाकर धमकी देने का आरोप सामने आया है. आरोप स्थानीय तृणमूल पार्षद सुजय दास के खिलाफ लगाया गया है. विधाननगर के दक्षिणदारी अंचल में 120, 121, 124 नंबर बूथ पर माकपा कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप है.
……
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है