बांकुड़ा में डॉ सुभाष सरकार ने दिखायी ताकत, फिर किया नामांकन

सांसद व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष सरकार हजारों नेताओं-कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन-पत्र जमा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 7:11 PM

बांकुड़ा.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को बांकुड़ा संसदीय सीट पर मतदान होगा. इसके लिए नामाकंन सोमवार से शुरू हो गया. मंगलवार को बांकुड़ा सीट से फिर भाजपा प्रार्थी, निवर्तमान सांसद व केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष सरकार हजारों नेताओं-कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन-पत्र जमा किया. बांकुड़ा लालबाजार हिंदू स्कूल से लगे इलाके से डॉ सरकार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की विशाल रैली जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पहुंची. भाजपा प्रत्याशी के साथ भाजपा नेता कौस्तभ बागची, पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल व अन्य जिला नेता उपस्थित रहे. जिले के विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक जुलूस की शक्ल में मचानतला पहुंचे. उसके बाद भाजपा प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार पार्टी नेता कौस्तभ बागची को साथ लेकर नामांकन-पत्र दाखिल करने अंदर गये. बाद में डॉ सरकार ने दावा किया कि नामांकन के लिए निकला हमारा जुलूस ऐतिहासिक रहा है. इसे देख कर लोग समझ गये हैं कि बांकुड़ा संसदीय सीट पर जनता किसके साथ है. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों की संख्या अभूतपूर्व रही. यह एक रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ने में दशकों लग जायेंगे. उनके मुताबिक बांकुड़ा की जनता का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने आये हैं. नामांकन प्रक्रिया के दौरान भाजपा नेता कौस्तभ बागची ने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार का चेहरा व मुखौटा अलग-अलग है. राज्य में 26 हजार शिक्षकों की नौकरी रद्द करने के बाद बैठकें व मार्च हो रहे हैं और मुख्यमंत्री बेरोजगारों के साथ खड़ी होने और सुप्रीम कोर्ट में अपनी पीठ बचाने का नाटक कर रही हैं. उनके मुताबिक मंगलवार को जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए निकले जुलूस पर आम लोगों ने फूल बरसाये, उससे साफ है कि जनता का विश्वास भाजपा पर ही बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version