कल्याणी में वार्ड सचिव ने पार्षद पर लगाया गबन का आरोप
कल्याणी नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के सचिव ने तृणमूल पार्षद पर फर्जी बिल व मास्टर रोल बनाकर गबन करने का आरोप लगाया है.
कल्याणी. कल्याणी नगरपालिका के नौ नंबर वार्ड के सचिव ने तृणमूल पार्षद पर फर्जी बिल व मास्टर रोल बनाकर गबन करने का आरोप लगाया है. वार्ड सचिव ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्षद पर पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया है. कल्याणी नगरपालिका के वार्ड नंबर नौ की तृणमूल पार्षद मानसी चटर्जी हैं. सचिव देबब्रत चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. सचिव इस मामले की लिखित शिकायत नगरपालिका से कर चुके हैं. वार्ड सचिव ने आरोप लगाया कि पार्षद मानसी चटर्जी ने फर्जी बिल और मास्टर रोल बनाकर और हर महीने उस पर खुद हस्ताक्षर कर पैसे गबन किये हैं. आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब 972 मजदूरों ने काम किया है. लेकिन उन्होंने 1925 मजदूरों की आवंटित राशि गबन कर ली है. पार्षद मानसी चटर्जी ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और झूठ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है