कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करने का आरोप,भाजपा का थाना घेराव
जिले के मोहम्मद बाजार थाना इलाके के कपिष्ठा ग्राम में गत 13 मई को मतदान के दिन ननिदीही गांव के दो भाजपा कार्यकर्ताओं चंदन और स्वपन पर तृणमूल के इशारे पर झूठा मामला दायर करने तथा गांव के भाजपा समर्थित परिवार के लोगों को भय दिखाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा के नेतृत्व में मोहम्मद बाजार थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया.
बीरभूम.
जिले के मोहम्मद बाजार थाना इलाके के कपिष्ठा ग्राम में गत 13 मई को मतदान के दिन ननिदीही गांव के दो भाजपा कार्यकर्ताओं चंदन और स्वपन पर तृणमूल के इशारे पर झूठा मामला दायर करने तथा गांव के भाजपा समर्थित परिवार के लोगों को भय दिखाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा के नेतृत्व में मोहम्मद बाजार थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. घटना को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया. भाजपा जिला पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि जिस तरह से सत्ताधारी दल के इशारे पर पुलिस उनके बूथ एजेंटों और कार्यकर्ताओं को धमका रही है, झूठे मामले दायर कर फंसा रही है, रात के अंधेरे में महिलाओं को धमकी दी जा रही है, इसे वे अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस को आज अंतिम चेतावनी दी गयी है. इसके बाद यदि पुलिस इस तरह का कोई कदम उठाती है तो भाजपा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है