संवाददाता, कोलकाता
बंगाल की खाड़ी में बना गंभीर निम्न दबाव राज्य से काफी दूर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की ओर चला गया है. इसके बावजूद दक्षिण बंगाल के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश की सतर्कता जारी की गयी है. पिछले कई दिनों से बारिश व विभिन्न बांधों से पानी छोड़ने से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गये हैं. इसी बीच अलीपुर मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि नये सिरे बारिश होने से बाढ़ का खतरा और बढ़ सकता है. विभाग ने बताया कि सोमवार को दक्षिण बंगाल के उत्तर 24 परगना, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद एवं बीरभूम में भारी बारिश की सतर्कता जारी की गयी है. मंगलवार को उत्तर 24 परगना को छोड़ कर अन्य चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को पुरुलिया में भी भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. बुधवार तक बारिश जारी रह सकती है. वहीं कोलकाता व अन्य पासवर्ती जिलों में भारी बारिश की सतर्कता नहीं रहने के बावजूद मध्यम बारिश जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है