आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाले चैनल को चेतावनी
सीपीजीआरएएमएस ने दिया आपत्तिजनक वीडियो हटाने का निर्देश
कोलकाता. पूर्व सांसद व तृणमूल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष को लेकर आपत्तिजनक वीडियो और सामग्री पोस्ट करने वाले एक यूट्यूब चैनल को केंद्र सरकार की शिकायत सेल- केंद्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली यानी सेंट्रलाइज्ड पब्लिक ग्रीवांस रिड्रेस एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (सीपीजीआरएएमएस) ने चेतावनी दी है. साथ ही उक्त चैनल को उसके फेसबुक पेज और यूट्यूब से आपत्तिजनक वीडियो और सामग्री को तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया है. श्री घोष के अधिवक्ता अयन चक्रवर्ती ने कहा कि हाल ही में एक यूट्यूब चैनल ने तृणमूल के पूर्व सांसद कुणाल घोष के बारे में एक अपमानजनक और आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया था. आरोप है कि श्री घोष की तस्वीर का इस्तेमाल कर अभद्र टिप्पणी की गयी. इतना ही नहीं, उक्त वीडियो में तृणमूल नेता को लेकर व्यक्तिगत रूप से कई अपमानजनक टिप्पणियां की गयीं. श्री घोष की ओर से इसकी शिकायत सीपीजीआरएएमएस से की गयी थी. इसके बाद उक्त यूट्यूब चैनल को चेतावनी देते हुए आपत्तिजनक वीडियो हटाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है