कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं करने पर नजाट के ओसी व आइसी को चेतावनी

कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा स्थगनादेश देने के बावजूद दो भाजपा कार्यकर्ताओं को नैजाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:41 AM

प्रतिनिधि, बशीरहाट.

कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा स्थगनादेश देने के बावजूद दो भाजपा कार्यकर्ताओं को नैजाट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसे लेकर शुक्रवार को बशीरहाट महकमा अदालत ने दो पुलिस अधिकारियों पर नाराजगी जतायी. नैजाट थाने के ओसी सुभाशीष प्रमाणिक व एसआइ राजेश हाल्दार अदालत में कई सवालों के जवाब नहीं दे सके.

मतदान के दिन संदेशखाली में पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें राजबाड़ी इलाके से ननकू पाइक व भास्कर हाजरा नामक दो भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. खुद को निर्दोष बताते हुए दोनों ने हाइकोर्ट में आवेदन किया था. अदालत ने इस पर स्थगनादेश लगा दिया था.

इसी बीच गुरुवार की रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को यह मामला बशीरहाट अदालत में आया. इस दौरान न्यायाधीश ने पूछा कि पुलिस अधिकारियों ने क्यों हाइकोर्ट के निर्देश का पालन नहीं किया. पुलिस इसे लेकर कोई जवाब नहीं दे पायी.

जब यह मामला उठा, तो एक घंटे के भीतर ही ओसी व एसआइ को अदालत में तलब किया गया. जब वे अदालत पहुंचे, तो सवालों के जवाब नहीं दे सके. इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों की जमानत को लेकर सुनवाई शुरू हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version