घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत संवाददाता, हावड़ा . उलबेड़िया में एक राहगीर से चार लाख रुपये की छिनतई की घटना हुई है. उक्त घटना उलबेड़िया थाना क्षेत्र की है. छिनतई की घटना भीड़-भाड़ वाले इलाके उलबेड़िया उपमंडल कार्यालय के सामने हुई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. मिली जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी बिमल कुमार किला अपनी बहन के घुटने के इलाज के लिए बैंक से चार लाख रुपये लेकर घर लौट रहे थे, तभी दो युवक रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग निकले. पुलिस ने बताया कि लूट की घटना नाटकीय और सुनियोजित से की गयी है. लूट का शिकार हुए बिमल साइकिल से बैंक गये थे. वह पैसे लेकर बाहर निकले तो देखा कि उसकी साइकिल का अगला पहिया पंचर है. उन्होंने पैसों से भरा बैग साइकिल के हैंडल में लटकाया और पास स्थित उलबेड़िया उप-जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने एक साइकिल पंचर बनाने वाली दुकान पर पहुंचे. वहां वह साइकिल की मरम्मत कराने के बाद पास स्थित एक दुकान से फल खरीद रहे थे. इस बीच बैग पास खड़ी साइकिल में टंगा था. रुपये उसी बैग में थे. वह फल खरीदने में व्यस्त थे, तभी एक युवक हैंडल से रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला. फल खरीद कर जब वह साइकिल के पास गये तो साइकिल के हैंडल से बैग गायब था. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो देखा गया कि साइकिल खड़ी कर फल खरीदने के दौरान ही साइकिल के पास दो युवक आये थे, जो विमल कुमार का काफी देर से पीछा कर रहे थे. बिमल कुमार ने उलबेड़िया थाने में बैग चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना की जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है