बेचने के लिए झारखंड से बंगाल ला रहा था हथियार
हथियार तस्करी कांड में आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया
आसनसोल. हथियार तस्करी कांड में गिरफ्तार गिरिडीह (झारखंड) जिले के राजधनवार थाना अंतर्गत बोना कोडाडीह गांव के निवासी सलीम अंसारी (35) ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह यह हथियार और कारतूस अपने साथियों को सप्लाई देने के लिए ले जा रहा था, जिसे वे लोग विभिन्न जगहों पर बेचते हैं. पुलिस को इस मामले में काफी कुछ जानकारी मिली है, जिसके आधार पर जांच तेजी से चल रही है. पुलिस के अनुसार जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा होगा. अंसारी सिर्फ एक कड़ी है, जिसके जरिये हथियार झारखंड से बंगाल में आता था. बिहार, झारखंड और बंगाल में हथियारों के कारोबार को लेकर सिंडिकेट बना हुआ है. पुलिस इसकी भी जांच में जुटी है. गौरतलब है कि शुक्रवार रात सवा बारह बजे एनएच-19, बंगाल झारखंड सीमा डूबुडी नाके पर पुलिस ने गिरिडीह से बाबूघाट, कोलकाता जा रही एक यात्री बस को रोककर जांच की, इस दौरान बस के बायीं ओर दूसरी सीट के नीचे से एक नीले रंग का बैग बरामद हुआ. जिसमें से चार देशी कट्टे और दो राउंड जिंदा कारतूस मिले. सीट पर बस का खलासी सलीम अंसारी बैठा था. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और थाने लायी. उसने पहले पुलिस को बताया कि किसी ने यह बैग उसे ले जाने के लिए 50 रुपये दिये थे. बैग आकर उससे कोई कलेक्ट कर लेता. कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरंगी ओपी के अवर निरीक्षक की शिकायत पर सलीम अंसारी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1बी)(ए)/29 के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि सलीम ने स्वीकार किया है कि यह बैग उसी का है और वह अपने साथियों को हथियार सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. सलीम ने इससे पहले कितनी बार झारखंड से हथियार बंगाल में लाकर सप्लाई की है? बंगाल में उसके साथी कौन-कौन और कहां-कहां है? पुलिस सारे सवालों के जवाब खंगाल रही है. पुलिस को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. जिसपर पुलिस की पूरी टीम काम कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है