पार्क स्ट्रीट फायरिंग : मुख्य आरोपी सोना झारखंड से अरेस्ट

पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र स्थित मिर्जा गालिब स्ट्रीट में गत शनिवार तड़के हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी मोहम्मद फहीमुद्दीन उर्फ सोना को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार सुबह उसके एक रिश्तेदार के ठिकाने से गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:37 PM

कोलकाता.

पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र स्थित मिर्जा गालिब स्ट्रीट में गत शनिवार तड़के हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी मोहम्मद फहीमुद्दीन उर्फ सोना को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार सुबह उसके एक रिश्तेदार के ठिकाने से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद वह पार्क स्ट्रीट से फरार होकर सड़क मार्ग से कोलकाता से पहले धनबाद, फिर गिरिडीह में अपने एक रिश्तेदार के यहां जाकर छिपा था. उसे गिरफ्तार करने के बाद बुधवार रात को गिरिडीह से कोलकाता लाया गया. यहां गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.

कैसे हुई गिरफ्तारी : पुलिस सूत्र बताते हैं कि घटना के बाद से वह इलाके से फरार था. पुलिस को शक था कि वह या तो बिहार स्थित अपने गांव में जाकर छिपा होगा या फिर दिल्ली में पढ़ाई कर रहे अपने बेटे के पास गया होगा. इस कारण मामले की जांच शुरू कर पुलिस की दो अलग टीमें बनायी गयीं. एक टीम बिहार व दूसरी दिल्ली रवाना हुई. दिल्ली के करोल बाग में रह रहे सोना के बेटे के पास पुलिस की एक टीम पहुंची. उससे पूछताछ करने पर पुलिस को सोना कहां छिपा है, इससे जुड़ी सही जानकारी मिल गयी. इसके बाद कोलकाता पुलिस की एक टीम गिरिडीह पहुंची. वहां आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.

क्या है मामला :

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र स्थित मिर्जा गालिब स्ट्रीट में गत शुक्रवार रात को दो बाइक सवार आपस में उलझ गये थे. इस दौरान मोहम्मद फहीमुद्दीन उर्फ सोना के साले मोहम्मद शब्बीर के साथ कुछ बाइक चालकों ने मारपीट की थी. इस घटना के बाद मामले को सुलझाने के लिए शनिवार तड़के जब शब्बीर सोना के घर पर था, तब वे युवक मामला सुलझाने वहां पहुंचे थे. इसी दौरान फिर से दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया. आरोप है कि इसी दौरान शब्बीर व सोना ने अवैध रिवाल्वर निकाल कर उन बाइक चालकों पर पर फायरिंग कर दी. एक गोली एक बाइक चालक को लगी, जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. पुलिस इस मामले में शब्बीर समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. सिर्फ सोना इस घटना के बाद से फरार था. उसे भी बुधवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ कर फायरिंग में इस्तेमाल बंदूक को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version