जामुड़िया की सड़कों पर गड्ढे दे रहे हादसों को न्योता

जामुड़िया की सड़कों के गड्ढे सड़क हादसों को न्यौता देते दिखायी देते हैं. इलाके के विकास की वास्तविक स्थिति का अंदाजा यहां की सड़कों को देखकर लगाया जा सकता है. जामुड़िया शहर औद्योगिक अंचल होने के बावजूद भी यहां की कई सड़कें बदहाल हैं. दो दिनों पूर्व हुई हल्की बरसात ने इस इलाके के विकास के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:20 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया की सड़कों के गड्ढे सड़क हादसों को न्यौता देते दिखायी देते हैं. इलाके के विकास की वास्तविक स्थिति का अंदाजा यहां की सड़कों को देखकर लगाया जा सकता है. जामुड़िया शहर औद्योगिक अंचल होने के बावजूद भी यहां की कई सड़कें बदहाल हैं. दो दिनों पूर्व हुई हल्की बरसात ने इस इलाके के विकास के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है. यहां के रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि सड़क पर गड्ढा है या फिर गड्ढे में सड़क है. जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक एक स्थित बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 12 में श्रीपुर मोड़ से होते हुए निंघा आजाद नगर, इमली धौड़ा, श्रीपुर ग्राम को जाने वाली मुख्य सड़क इसका ज्वलंत उदाहरण है. इस रास्ते से होकर प्रत्येक दिनों हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोग कई बार सड़क हादसों का शिकार हो गये हैं. लेकिन समस्या का समाधान करने वाला कोई नहीं है.

इस सड़क को लेकर जब इस वार्ड के पार्षद राजू गोस्वामी से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि श्रीपुर मोड़ से श्रीपुर ग्राम को जाने वाली मुख्य सड़क के मोड़ पर पानी जमा होने का एक कारण यह है कि जब उन्होंने इस पानी को निकालने के लिए नाला निर्माण करने का निर्णय लिया था, लेकिन वहां मौजूद एक तालाब के मालिक ने उन्हें निकासी के लिए नाला निकालने नहीं दिया. जिसके कारण आज इस तरह की स्थिति बनी हुई है. लेकिन फिर भी उन्होंने इस सड़क की मरम्मत के लिए विभाग से आवेदन कर दिया है. जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version