पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के कांकसा ब्लॉक में गुरुवार से हो रही लगातार बारिश के फलस्वरूप कुनूर नदी का जल-स्तर बढ़ गया है. इससे कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं. उक्त ब्लॉक के गोपालपुर ग्राम पंचायत अंचल के गोपालपुर में बड़े क्षेत्र में पानी भर गया है. दूर-दूर तक बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. लगातार बारिश से नदी उफान पर है और आसपास के घनी आबादी वाले निचले इलाकों में सैलाब का खतरा पैदा हो गया है. इसलिए यहां से लोग अपने मवेशी व सामान लेकर सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर जाकर शरण लेने लगे हैं. उक्त इलाके में स्थिति पर प्रशासनिक अधिकारियों की भी नजर बनी हुई है. दूसरी ओर, कांकसा ब्लॉक के मलानदीघी इलाके में भी कल से भारी बारिश के कारण नदी-नाले भर गये हैं. कुनूर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इस पंचायत क्षेत्र के कुलडीहा के श्मशान-घाट और आसपास की कई जमीनें कुनूर नदी के पानी में डूब गयी हैं. 24 घंटे से ज्यादा समय से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे कुनूर नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक कुलडीहा में कुनूर ब्रिज व ढाबनी पुल के समान स्तर पर नदी का पानी बह रहा है. ढाबनी, अकंदरा, मालनदीघी सहित कांकसा और पूर्व बर्दवान जिले के कई क्षेत्रों में फैली खेतिहर जमीन कुनूर नदी के पानी में डूब गयी है. अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो कई और खेतों में पानी भर सकता है एवं कई इलाकों में पानी घुस सकता है. इधर, शुक्रवार सुबह से ही जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की नदियों से लगे तटीय क्षेत्रों पर नजर बनी हुई है. राहत व बचाव कार्य के लिए कर्मचारी तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है