पुरुलिया शहर में भी पानी की समस्या जटिल
भीषण गर्मी के कारण नदियों एवं जलाशयों के पानी सूख जाने के कारण इन दिनों पुरुलिया शहर में भी भयंकर पानी की समस्या देखी जा रही है.
पुरुलिया. भीषण गर्मी के कारण नदियों एवं जलाशयों के पानी सूख जाने के कारण इन दिनों पुरुलिया शहर में भी भयंकर पानी की समस्या देखी जा रही है. भीषण गर्मी में पानी की समस्या होने के कारण तृणमूल परिचालित नगर पालिका के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान के लिए रविवार को तपती धूप में पुरुलिया नगर पालिका के अध्यक्ष नवेंदु महाली अधिकारियों के साथ कन्साई नदी पहुंचकर वाटर पंप के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की. इस दौरान उन्होंने कहा भीषण गर्मी होने के कारण पुरुलिया नगर पालिका के लिए जिन-जिन नदियों से एवं विभिन्न स्थानों से पानी पाइप द्वारा लाया जाता था. नदी एवं विभिन्न जलाशयों के सूख जाने के कारण पानी की कमी पुरुलिया शहर में हुई है कंसाई नदी में तो चार वाटर पंप पूरे तरह से बेकार हो चुके हैं, क्योंकि पानी का स्तर इतना नीचे चला गया है कि वाटर पंप द्वारा पानी निकालना मुश्किल हो रहा है. इसलिए हम लोग संबंधित विभाग के अधिकारियों को लेकर पूरे इलाके का मुआयना कर रहे एवं अन्य किस पद्धति से नदी के भूगर्भ से पानी निकालकर शहर वासियों तक पहुंचाया जा सके, इसके बारे में विस्तार से चर्चा कर रहे हैं. कई पंप सेटों की मरम्मत करने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है. हम लोग लगातार संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही पानी के समस्या का समाधान हो जायेगा. फिलहाल हम लोग शहर वासी को एक समय के लिए पाइप द्वारा पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं. इसके बाद भी अगर कहीं पानी की असुविधा हो रही है, तो टैंकर द्वारा पानी पहुंचाने की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की गयी है. उन्होंने बताया गर्मी के समय इस तरह की समस्या होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है