दुर्गापुर. बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. कई नदियां खतरे के निशान को छूने या पार करने को आतुर दिख रही हैं. इससे जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. शनिवार सुबह दुर्गापुर बैराज से करीब 70 हजार घनफुट(क्यूसेक) पानी छोड़ा गया है, जो पश्चिम व पूर्व बर्दवान, बांकुड़ा, हुगली व हावड़ा जिले में प्रवेश करने लगा है. राज्य के सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने शनिवार रात तक एक लाख क्यूसेक से अधिक जल छोड़ने की संभावना जतायी है. बैराज से जल छोड़ने का कारण पड़ोसी राज्य झारखंड के पंचेत, मैथन डैम से छोड़ा गया पानी बताया जा रहा है. दुर्गापुर बैराज से छोड़े गये पानी से बंगाल के विभिन्न जिलों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान समेत अनेक फसलों को क्षति पहुंची है और यह सिलसिला जारी है. सरकारी अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह दुर्गापुर बैराज के केनल के जरिए खेती के लिए जल छोड़ा गया था. उसके बाद लगातार बारिश के कारण खेतों में पहले से ही जल उपलब्ध है. इस परिस्थिति में बैराज से इतने अधिक परिमाण में जल छोड़ने से फसलों को नुकसान होने के साथ मैदानी इलाकों के डूबने का खतरा मंडराने लगा है. आनेवाले दिनों में बैराज पर लोड अधिक होने पर और जल छोड़ा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है