Loading election data...

हावड़ा : मूसलाधार बारिश से शहर में जलजमाव, नाले में गिरे स्कूली बच्चे

धवार दोपहर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 1:41 AM

संवाददाता, हावड़ा

बुधवार दोपहर से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये. बाली, लिलुआ, उत्तर, मध्य व दक्षिण हावड़ा के कई क्षेत्रों में जल-जमाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का का सामना करना पड़ा. गुरुवार सुबह स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे अधिक समस्या झेलनी पड़ी. हावड़ा नगर निगम की ओर से निकासी के लिए 50 से अधिक पंप विभिन्न इलाकों में लगाये गये हैं.

खबर लिखे जाने तक अधिकतर वार्ड में जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी. गुरुवार को बामनगाछी केंद्रीय विद्यालय के सामने घुटना भर पानी जम गया था. इसके चलते कई विद्यार्थी स्कूल के पास नाले में गिर गये. उन्हें बचाने की कोशिश में अभिभावक भी जख्मी हो गये. स्कूल के सामने निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. इस बारे में पूछे जाने पर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने कहा कि उक्त इलाका रेलवे के अधीन है. इसलिए सफाई का जिम्मा भी उसी का है. इसके बावजूद यदि स्कूल की ओर से निगम को साफ-सफाई का जिम्मा दिया जायेगा, तो निगम जरूर मदद करेगा.

वहीं, अभिभावकों ने कहा कि स्कूल के सामने जलजमाव की समस्या वर्षों से है. राज्य और केंद्र के बीच की लड़ाई का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version