वाटगंज : तंत्र साधना के लिए हुई थी गृहिणी की हत्या, जांच में हुआ नया खुलासा

तंत्र साधना के कारण ही महिला की उसके भसुर नीलांजन सरखेल ने हत्या कर दी थी. पुलिस को अबतक की जांच में कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 11:16 PM

कोलकाता. तंत्र साधना के कारण ही महिला की उसके भसुर नीलांजन सरखेल ने हत्या कर दी थी. पुलिस को अबतक की जांच में कुछ इस तरह के संकेत मिल रहे हैं. पुलिस को शक है कि हत्या के बाद महिला के लहूलुहान शव के साथ तंत्र साधना भी की गयी होगी. हालांकि गिरफ्तार नीलांजन सरखेल ने अबतक इस बारे में खास कुछ नहीं बताया है. पुलिस का कहना है कि महिला के शव के बाकी हिस्से को पुलिस ने वेस्ट पोर्ट इलाके में चटकल घाट से बरामद किया, जहां एक काली पॉलीथिन में धूने की राख और तंत्र साधना व पूजा की अन्य सामग्री भी मिली है. अभी तक हाथ-पैर की हथेलियां और तलवे बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शरीर के उस हिस्से का इस्तेमाल तंत्र साधना के लिए किया जाना था या नहीं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस ने नीलांजन को साइकिल पर शरीर के अंगों को लेकर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो उसने कहा कि वह सुबह पूजा सामग्री फेंकने के लिए निकला था. इसे लेकर पुलिस अधिकारियों को आशंका हुई. चटकल घाट के पास झाड़ियों में शव के टुकड़े मिलने के बाद उस आधार पर जब पुलिस ने इलाके की तलाशी की, तो एक थैली से तंत्र साधना की सामग्री और राख बरामद हुई. पुलिस को यकीन है कि तंत्र साधना के बाद दुर्गा सरखेल का गला काटा गया होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version