30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Assembly : विस अध्यक्ष ने बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र, कहा-सब कुछ राज्यपाल के हाथ में नहीं

WB Assembly : विमान बनर्जी ने कहा, अगर कोई सोचता है कि हम असहाय हैं, तो वह गलत है. विधानसभा असहाय नहीं है और सब कुछ राज्यपाल के हाथ में नहीं है. आप हम पर अपनी बात थोप नहीं सकते. नियम, कानून और संवैधानिक मानदंड है.

WB Assembly : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित दो विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी (Biman Banerjee) ने गुरुवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. उन्होंने कहा कि सदन का कामकाज पूरी तरह से राज्यपाल पर निर्भर नहीं है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान विमान बनर्जी ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें सत्र की अवधि पर फैसला किया जाएगा.उन्होंने कहा, विशेष सत्र शुक्रवार अपराह्न दो बजे से शुरू होगा.

सब कुछ राज्यपाल के हाथ में नहीं : विमान बनर्जी

विमान बनर्जी ने कहा, अगर कोई सोचता है कि हम असहाय हैं, तो वह (पुरुष/महिला) गलत है. विधानसभा असहाय नहीं है और सब कुछ राज्यपाल के हाथ में नहीं है. आप हम पर अपनी बात थोप नहीं सकते. नियम, कानून और संवैधानिक मानदंड है.हम सभी को उनका पालन करना होगा. तृणमूल कांग्रेस के दो नवनिर्वाचित विधायकों ने बृहस्पतिवार को छठे दिन भी पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में धरना दिया. उन्होंने मांग की है कि उन्हें राजभवन के बजाय सदन में शपथ दिलाई जाए.

प्रदेश भाजपा के पास नहीं है ममता बनर्जी के खिलाफ स्वीकार्य चेहरा

राज्यपाल बोस ने राजभवन में शपथ के लिए किया था आमंत्रित

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने उन्हें राजभवन में शपथ के लिए आमंत्रित किया था. बारानगर विधायक सायंतिका बंद्योपाध्याय और भागबंगोला विधायक रयात हुसैन सरकार ने 27 जून को धरना शुरू किया जो चार जुलाई को भी जारी रहा. विधानसभा उपचुनाव जीतने के बावजूद शपथ ग्रहण प्रक्रिया लंबित होने के कारण उन्होंने अभी तक निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में अपनी भूमिका नहीं निभाई है.पूर्व में इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग करने वाले विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को राज्यपाल पर इसे दंभ की लड़ाई बनाने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा, ‘‘राज्यपाल जानबूझकर गतिरोध पैदा कर रहे हैं. उन्होंने इसे अहंकार की लड़ाई में बदल दिया है. इस मामले को सुलझाया जाना चाहिए ताकि विधायक शपथ ले सकें.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें