WB BY-Election 2024 : बंगाल में उपचुनाव के दौरान हंगामा व बमबारी के बीच 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

WB BY-Election 2024 : तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ने सभी छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और यहां मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.

By Shinki Singh | November 13, 2024 5:29 PM

WB BY-Election 2024 : पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को सुबह 11 बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. इस वर्ष आम चुनावों में कुछ विधायकों के लोकसभा के लिए सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से रिक्त हुई इन सीटों पर उपचुनाव आवश्यक हो गए थे.सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों ने सभी छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, बंगाल की छह सीटों पर दोपहर एक बजे तक 45.59 फीसदी मतदान हुआ. सिताई, मदारीहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर, नैहाटी और हरोआ में क्रमश: 45 प्रतिशत, 46.18 प्रतिशत, 48 प्रतिशत, 46.24 प्रतिशत, 39.75 प्रतिशत और 47.1 प्रतिशत मतदान हुआ.

औसत मतदान लगभग 60 प्रतिशत है

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक औसत मतदान दर 59.98 फीसदी है. बुधवार को बंगाल की छह सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. आयोग की गणना के मुताबिक तालडांगरा में अब तक 65 फीसदी मतदान हुआ है. शेष पांच निर्वाचन क्षेत्रों में सिताई में मतदान दर 58 प्रतिशत है. इसके अलावा मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ और मेदिनीपुर में क्रमश: 57.98 फीसदी, 52.4 फीसदी, 63.11 फीसदी और 61.54 फीसदी मतदान हुआ.

Also Read : Kolkata News : घुसपैठ से जुड़े धनशोधन मामले में ईडी की गिरफ्त में दो बांग्लादेशियों समेत चार

कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में उतारे हैं उम्मीदवार

बंगाल कांग्रेस के नेतृत्व में हाल ही में बदलाव हुआ है. माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा और कांग्रेस 2021 के बाद पहली बार अलग-अलग उपचुनाव लड़ रहे हैं. वाम मोर्चे ने छह में से पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें एक भाकपा (माले) का उम्मीदवार भी शामिल है. कांग्रेस ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं.मतदान के बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Also Read : WB BY-Elecion : नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही जगदल में शूटआउट, तृणमूल नेता की हत्या

Next Article

Exit mobile version