WB BY-Election : वोट देंगे तो मिलेगा ‘तोहफा’, कौन दे रहा है जानें यहां

WB BY-Election : बांकुड़ा के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र में यह उपहार कोई राजनीतिक दल नहीं दे रहा है. फिर कौन है जो मतदाताओं को दे रहा तोहफा.

By Shinki Singh | November 13, 2024 1:39 PM

WB BY-Election : पश्चिम बंगाल में छह केंद्रों पर मतदान शुरु हो चुका है. हालांकि, बांकुड़ा के तालडांगरा केंद्र में तस्वीर थोड़ी अलग है. वहां एक बूथ पर वोट देने से ही मतदाताओं को तोहफा मिल जाता है. लेकिन यह उपहार कोई राजनीतिक दल नहीं दे रहा है. फिर कौन है जो मतदाताओं को दे रहा तोहफा.

चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिये की खास व्यवस्था

बांकुड़ा के तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र के फूलमती हाई स्कूल में चुनाव आयोग की ओर से ऐसी खास व्यवस्था की गयी है. ऐसा करने के पीछे आयोग का बेहद महत्वपूर्ण कारण है. स्थानीय लोगों को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रयोग के प्रति रुचि जगाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए मतदाताओं को आकाशमणि का पौधा दिया जा रहा है.

Also Read : WB BY-Election 2024 : बंगाल में उपचुनाव के दौरान हंगामा व बमबारी के बीच 30 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

बूथ को सजाया गया है टेराकोटा से

तालडांगरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचमुरा के पारंपरिक टेराकोटा उद्योगों में से एक को उजागर करने के लिए इस बूथ को टेराकोटा से सजाया गया है. आयोग की ऐसी व्यवस्था से मतदाता बेहद खुश हैं. अनिता रॉय नाम की मतदाता ने कहा, ”आकाशमणि का पौधा दिया गया है. पिछली बार भी दिया गया था. यह एक मॉडल बूथ है. हर बार कुछ अलग करने का प्रयास किया जाता है. पर्यावरण के प्रति लाेगों को जागरुक करने के लिये चुनाव आयोग की अच्छी पहल है.

Also Read : WB BY-Elecion : नैहाटी विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही जगदल में शूटआउट, तृणमूल नेता की हत्या

क्या होता है टेराकोटा

टेराकोटा एक विशेष तरह का चीनी मिट्टी का शिल्प है. यह मिट्टी से बनी मूर्तियां बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा, टेराकोटा से बर्तन, छत की टाइलें, ईंटें, और सजावट के लिए भी काम लिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version