कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लगातार बढ़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए तिलजला इलाके में तीन युवक तालाब में नहाने के लिए गये, नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने से एक के बाद एक तीन किशोर की डूबने से मौत हो गई. घटना तिलजला थानाक्षेत्र में स्थित सांपगाछी फस्ट लेन में शुक्रवार शाम 4.30 बजे की है. खबर पाकर तिलजला थाने की पुलिस के अलावा डीएमजी की टीम वहां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को तालाब से अचेत हालत में बाहर निकाला. वहां से स्थानीय अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत करार दिया. मृतकों के नाम मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद हैदर अली और मोहम्मद साहिल बताया गया है. तीनों ही किशोर तिलजला इलाके के सीएन रॉय रोड के रहनेवाले थे.
तिलजला थानाक्षेत्र में स्थित सांपगाछी प्रथम लेन की घटना
पुलिस सूत्र बताते हैं कि इलाके में प्राथमिक जांच में उन्हें पता चला कि शाम 4.30 बजे तीन युवक तालाब में नहाने के लिए उतरे थे. तीनों तालाब में नहा रहे थे. अचानक एक युवक गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख मदद के लिए दूसरा युवक भी उसे बचाने गया, इस दौरान वह भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख तीसरा युवक भी उन्हें बचाने की कोशिश में उसके पास पहुंचा, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह भी डूबने लगा. तीनों को डूबते देख आसपास के लोग भी उसे बचाने के लिए शोर मचाने लगे, लेकिन जबतक मदद के लिए लोग आगे आते, तबतक तीनों डूब चुके थे. काफी कोशिश के बाद तीनों को तालाब से अचेत हालत में बाहर निकाला गया, अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत करार दिया. इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर व्याप्त है.
मुख्य बातें
- तिलजला थानाक्षेत्र में स्थित सांपगाछी प्रथम लेन की घटना
- नहाने के दौरान एक को डूबता देख बचाने दूसरा फिर तीसरा युवक उसके पास गया, देखते ही देखते तीनों ही डूबे
- सीएन रॉय रोड के रहनेवाले हैं तीनों किशोर, इस घटना की खबर के बाद से इलाके में शोक का माहौल