West Bengal : माॅब लिंचिंग की घटनाओं पर एक्शन में राज्य सरकार, मृत लोगों के परिजनों को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा व नौकरी
West Bengal : अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. प्रभावित परिवार को विशेष होम गार्ड की नौकरी और दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं. कोई भी मृत्यु दु:खद होती है. उस नुकसान की भरपाई पैसे या नौकरी से संभव नहीं है.
West Bengal : कभी बच्चा चोरी की अफवाहें आती हैं तो कभी मोबाइल फोन चोरी के आरोप लगते हैं. कभी-कभी राज्य में सिर्फ संदेह के आधार पर माॅब लिंचिंग (mob lynching) के कई मामले सामने आते हैं. जिसके कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. अब राज्य प्रशासन ने घटना से तत्काल निपटने का संदेश दिया है. मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय व राज्य के पुलिस के एडीजी मनोज कुमार वर्मा ने घोषणा किया है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को होम गार्ड की नौकरी और 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. पश्चिम बंगाल में माॅब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार एक्शन में आ गई है.
परिवार के एक सदस्य को मिलेगी स्पेशल होम गार्ड की नौकरी
मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय ने कहा कि हाल की कई घटनाओं में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है. चौकसी बरती जा रही है. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. प्रभावित परिवार को विशेष होम गार्ड की नौकरी और दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं. कोई भी मृत्यु दु:खद होती है. उस नुकसान की भरपाई पैसे या नौकरी से संभव नहीं है. लेकिन यह निर्णय सरकार का परिवारों के साथ खड़े होने के लिए है.
एडीजी की नसीहत कानून अपने हाथ में न लें
राज्य के पुलिस के एडीजी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.लेकिन मेरा लोगों से अनुरोध है कि वह कानून को अपने हाथ में ना लें. पुलिस राज्य में हो रही घटनाओं पर लगातार नजर रख रही है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.
संदेशखाली में नदी से तृणमूल कर्मी का शव बरामद, इलाके में तनाव