24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Canning Incident : आखिरकार भीड़ ने क्यों कर दी युवक पिटाई, जानें पूरा मामला

Canning Incident : पुलिस प्रशासन की ओर से पहले ही दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि अगर कोई भी कानून हाथ में लेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसे बारे में कई दिनों तक माइकिंग कर लोगों को जागरूक भी किया गया. इसके बावजूद बच्चा चोरी होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

Canning Incident : पश्चिम बंगाल में सामूहिक पिटाई की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सामूहिक पिटाई की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बार नजारा दक्षिण 24 परगना के कैनिंग का काठपोल इलाका है. मालूम हो कि तापस मकाल नामक युवक सोमवार की दोपहर उस इलाके से गुजर रहा था. कथित तौर पर लड़की के अपहरण की कोशिश करने के संदेह में युवक की पिटाई कर दी गई. खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पीड़ित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और गंभीर चोटों के कारण अस्पताल ले जाया गया. आज आरोपी को कोर्ट ले जाया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

घटना कैनिंग के दिघिरपार ग्राम पंचायत के कठपोल इलाके में हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कैनिंग द्वारिकानाथ गर्ल्स स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा सोमवार की दोपहर घर लौट रही थी. वह अकेली था तभी अचानक एक अज्ञात युवक उसका रास्ता रोककर खड़ा हो गया. इसके बाद वह जिद करता रहा कि वह नाबालिग को घर पहुंचा देगा. उसने नाबालिग से कहा कि वह उसके पिता को भी जानता है. हालांकि छात्रा उसके साथ नहीं जाना चाहती थी. जिसके बाद उत्तेजित भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने बताया कि एक युवक की पिटाई की गयी है. अपहरण का आरोप है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत में ले जाया जाएगा.

ममता बनर्जी ने पर्यटकों को दी सलाह अभी घूमने के लिए न जायें दार्जिलिंग

बच्चा चोर होने के संदेह में फिर हुई सामूहिक पिटाई की घटना

बच्चा चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के मटिया थानांतर्गत राजेंद्रपुर ग्राम पंचायत के मोमिनपुर उत्तरपाड़ा इलाके में फिर बच्चा चोर होने के संदेह में एक युवक को कथित तौर पर बिजली के खंभे से बांधकर उसकी बेधड़क पिटाई की गयी. जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है.जानकारी के मुताबिक, सुबह वह उक्त इलाके में घूम रहा था. उसके पास के एक बैग था. इस बीच, उसे देख स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. इससे पहले कि युवक कुछ कह पाता, लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि पीड़ित को कुछ बोलने का मौका भी नहीं दिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मटिया थाने की पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया.

पुलिस ने बताया युवक मानसिक रूप से है बीमार

पुलिस के मुताबिक, युवक का घर सासन में है. युवक मानसिक रूप से बीमार है. उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. युवक के घरवालों को भी खबर दी गयी. बाद में उसे उसके घरवालों को सौंप दिया गया.गौरतलब है कि बारासात के काजीपाड़ा में लापता एक किशोर की हत्या का मामला सामने आने के बाद से ही बच्चा चोर होने की अफवाह में सामूहिक पिटाई की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शुरुआत बारासात से हुई. फिर अशोकनगर, बैरकपुर, गाइघाटा और बिराटी में भी ऐसी घटनाएं हुईं.

Mamata Banerjee : कल इस्कॉन की रथयात्रा उत्सव का ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन, तैयारियां हुई पूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें