WBBSE Madhyamik Result 2024 : माध्यमिक परीक्षा में अव्वल नंबर लाये छात्रों में कोई बनना चाहता है डाॅक्टर तो कोई आईपीएस
WBBSE Madhyamik Result 2024 : परीक्षा के 80 दिन बाद रिजल्ट जारी किया गया. इस वर्ष राज्य में 9 लाख से अधिक अभ्यार्थी माध्यमिक परीक्षा दिए थे. इस बार 7 लाख 65 हजार 252 परीक्षार्थी माध्यमिक उत्तीर्ण हुए हैं.
बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के देवज्योति भट्टाचार्य ने गुरुवार को प्रकाशित हुई माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Pariksha) के रिजल्ट के बाद मेधा तालिका में आठवां स्थान ग्रहण किया है. देवज्योति भट्टाचार्य को 686 अंक प्राप्त हुआ है. देवज्योति भट्टाचार्य बर्दवान म्यूनिसिपल हाई स्कूल का छात्र है. मां दीपा भट्टाचार्य का कहना है की उनका पुत्र आठ दस घंटा पढ़ता था. प्रत्येक विषय के लिए ट्यूशन शिक्षक थे.पिता मानिक चंद्र भट्टाचार्य गलसी में दंत चिकित्सक (डेंटिस) है.देवज्योति भट्टाचार्य ने बताया की वह भी भविष्य में चिकित्सक बनना चाहता है.
पूर्व बर्दवान जिले के चार विद्यार्थी रहे दसवें स्थान पर
पूर्व बर्दवान जिले के चार छात्र छात्राएं पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा के मेधा तालिका में दसवां स्थान प्राप्त किया है. सभी विद्यार्थी को 684 अंक मिला है. इनमें कटवा काशीराम दास संस्थान स्कूल के अनीश कोनार है. वही सुल्तानपुर तुलसीदास विद्यामंदिर के छात्र मौर्य पाल भी उत्तीर्ण हुए है.पूर्वस्थली नसरतपुर पारुल डांगा हाई स्कूल के छात्र अर्नव बिस्वास को भी (684) अंक मिला है.वही बर्दवान विद्यार्थी भवन गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा संपूर्णा ता को भी 684 अंक मिला है.
अर्घ्यदीप बसाक बड़े होकर बनना चाहते है चिकित्सक
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा के गुरुवार को प्रकाशित नतीजे के अनुसार पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली नसरतपुर के पारुल डांगा हाई स्कूल के छात्र अर्घ्यदीप बसाक ने मेधा तालिका में पांचवां स्थान ग्रहण किया है. अर्घ्यदीप बसाक को कुल 689 अंक प्राप्त हुआ है. अर्घ्यदीप बसाक बताते है की वह प्रतिदिन आठ से दस घंटे पढ़ते थे. पहले वह पांच ट्यूशन पढ़ने थे. लेकिन कोर्स कंपलीट होने के बाद वह स्वय पढ़ाई करते थे.अर्घ्यदीप बसाक अपनी सफलता के पीछे अपने परिजनों और स्कूल के शिक्षको का योगदान बताया. अर्घ्यदीप बसाक भविष्य में चिकित्सक बनना चाहते है.
पूर्व बर्दवान जिले की छात्रा रही आठवें स्थान पर
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान विद्यार्थी भवन गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा इंद्राणी चक्रवर्ती ने 686 अंक प्राप्त कर
आठवां स्थान ग्रहण किया है. पुत्री की सफलता पर परिजन और स्कूल के शिक्षक बहुत खुश है. इंद्राणी चक्रवर्ती ने बताया की पिता पंचायत कर्मी है. वह दस से ग्यारह घंटे प्रतिदिन पढ़ती थी. सात विषय के सात ट्यूशन शिक्षक थे.भविष्य में चिकित्सक बनने का सपना है.
राज्य में तीसरा स्थान ग्रहण किया इलम बाजार की छात्रा
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा के प्रकाशित रिजल्ट के बाद मेधा तालिका में बीरभूम की छात्रा पुष्पिता बासुरी ने तीसरा स्थान ग्रहण किया है. राज्य में लड़कियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पुष्पिता बासुरी बीरभूम जिले के इलम बाजार न्यू इंटीग्रेटेड गवर्नमेंट स्कूल की छात्रा है. पुष्पिता बासुरी की सफलता पर गुरुवार सुबह एसएफआई, डीवाईएफआई और एबीटीए संगठन के कार्यकर्ता छात्रा के घर कमारपाड़ा पहुंच कर उन्हें सम्मानित किया.