जल्द ही घोषित किये जायेंगे डब्ल्यूबीजेईई 2024 के नतीजे

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईई) द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर वेस्ट बंगाल जेईई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 1:57 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईई) द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर वेस्ट बंगाल जेईई 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किये जायेंगे.

हालांकि बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गयी है, लेकिन अनुमान है कि आगामी 10 जून से पहले ही परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. परीक्षा विगत 28 अप्रैल को आयोजित की गयी थी.

इस परीक्षा के स्कोर का उपयोग राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों द्वारा प्रस्तावित इंजीनियरिंग, कृषि और फार्मेसी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जायेगा. बताया गया है कि डब्ल्यूबीजेईई 2024 के परिणाम अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किये जायेंगे.

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट रैंक प्रदान किया जायेगा और वे डब्ल्यूबीजेईई काउंसलिंग 2024 के लिए योग्य माने जायेंगे. उच्चतम डब्ल्यूबीजेईई समापन रैंक के आधार पर राज्य के शिक्षण संस्थान कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग कार्यक्रम में प्रवेश शुरू करेंगे.

पिछले साल डब्ल्यूबीजेईई की काउंसलिंग के तीन राउंड आयोजित किये गये थे. पिछले साल पश्चिम बंगाल के कॉलेजों में कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में जेईई की ओपन श्रेणी सीटों के आधार पर मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version