डब्ल्यूबीजेइइ: बांकुड़ा के किंग्शुक पात्रा बने टॉपर

डब्ल्यूबीजेइइ के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिये गये. बांकुड़ा के छात्र किंग्शुक पात्रा ने राज्य टॉपर होने का गौरव हासिल किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:27 AM

संवाददाता, कोलकाता पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिये गये. बांकुड़ा के छात्र किंग्शुक पात्रा ने राज्य टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. दूसरे स्थान पर कल्याणी के शुभ्रदीप पाल हैं. वह कल्याणी यूनिवर्सिटी एक्सपेरिमेंटल हाइस्कूल के छात्र हैं. कृष्णानगर, नदिया के बिबास्वान विश्वास तीसरे स्थान पर रहे. वह बिशप मोरो स्कूल, कृष्णानगर के छात्र हैं. पहले तीन राज्य टॉपरों में कोलकाता का कोई छात्र नहीं है. कोलकाता के मयूख चौधरी पांचवें स्थान पर हैं. वह साउथ प्वाइंट हाइस्कूल के छात्र हैं. इस परीक्षा के नतीजे के आधार पर राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कॉलेजों में दाखिला मिलेगा. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के अध्यक्ष मलेंदु साहा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा परिणाम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 1,42,694 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया था. कुल 1,13,492 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. परीक्षा में बैठने वाले लड़कों की संख्या 79,025 रही. 34,467 लड़कियों ने परीक्षा दी. पश्चिम बंगाल से 87,379 परीक्षार्थी और राज्य के बाहर से कुल 26,113 छात्र परीक्षा में बैठे. कुल 1,12,963 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये हैं. इसमें लड़कों की संख्या 78,621 और लड़कियों की संख्या 34,342 है. नतीजों में उच्च माध्यमिक, पश्चिम बंगाल के कुल 61,575 छात्र यानी 99.60 प्रतिशत सफल रहे. वहीं आइएससी के 7,595 छात्र, सीबीएसइ के 31,883 व अन्य बोर्ड के 11,910 छात्र सफल हुए. परीक्षा में बंगाल व बाहरी राज्य के कुल 1,12,963 छात्र सफल हुए. बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि नतीजों में 2021 के बाद फिर से चार वे छात्र मेरिट लिस्ट में हैं, जो उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद से जुड़े हुए हैं. टॉपर किंग्शुक और शुभ्रदीप दोनों उच्च माध्यमिक के छात्र हैं. जेइइ बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही काउंसिलिंग की तिथि घोषित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version