29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड ने जारी किये काउंसेलिंग के दिशानिर्देश

तीन चरणों में पूरी की जायेगी काउंसेलिंग की प्रक्रिया

तीन चरणों में पूरी की जायेगी काउंसेलिंग की प्रक्रिया

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेइइ) ने बीटेक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए इ-काउंसेलिंग और सीट आवंटन के दिशानिर्देश जारी किये हैं. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि काउंसेलिंग कार्यक्रम इस सप्ताह के अंत तक घोषित होने की संभावना है. इ-काउंसेलिंग 10 जुलाई से शुरू होने की संभावना है. हालांकि जेइइ के नतीजे गत छह जून को घोषित किये गये थे.

काउंसेलिंग के लिए जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) और जेइइ (मेन) की मेरिट सूची में शामिल छात्रों के लिए संयुक्त काउंसेलिंग होगी. जेइइ मेन मुख्य रूप से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा एनआइटी में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है. राज्य के निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 10 प्रतिशत सीटें उन लोगों के लिए आरक्षित हैं, जिन्होंने जेइइ-मेन पास किया है. काउंसेलिंग के तीन चरण होंगे. इनमें आवंटन, च्वायस अपग्रेड और मॉप-अप शामिल हैं. जेइइ बोर्ड के रजिस्ट्रार दिब्येंदु कर ने जानकारी दी कि आवंटन और मॉप-अप राउंड की शुरुआत में पंजीकरण की अनुमति दी जायेगी. वर्ष 2022 तक, पंजीकरण केवल आवंटन दौर की शुरुआत में ही करने की अनुमति थी.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि अधिक छात्रों को आकर्षित करने के लिए पिछले साल से इस प्रणाली में बदलाव किया गया है. पिछले साल भी जादवपुर विश्वविद्यालय को अपनी 1,253 बीटेक सीटों में से 138 को भरने के लिए स्वतंत्र काउंसेलिंग आयोजित करवानी पड़ी थी, जो सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग के बाद खाली रह गयी थी. कलकत्ता विश्वविद्यालय को भी स्वतंत्र काउंसलिंग आयोजित करनी पड़ी, क्योंकि उसकी 253 बीटेक सीटों में से 68 पर कोई भी परीक्षार्थी नहीं था. कोई भी परीक्षार्थी, जो पात्रता मानदंड को पूरा करता है और जिसने डब्ल्यूबीजेइइ-2024 और जेइइ (मुख्य)-2024 परीक्षा में रैंक (जीएमआर) हासिल किया है, वह काउंसेलिंग के लिए पंजीकरण कर सकता है. काउंसेलिंग के तीन चरण होंगे. परीक्षार्थियों को राउंड एक और मोप-अप राउंड की शुरुआत में पंजीकरण करने की अनुमति है. सीट सुरक्षित करने के लिए काउंसेलिंग के लिए पंजीकरण आवश्यक है, यह अधिसूचना में कहा गया है.

मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (मकाऊट), जादवपुर विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय और बीटेक पाठ्यक्रम चलाने वाले कुछ निजी विश्वविद्यालय और सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज काउंसेलिंग में भाग लेंगे. वे सभी परीक्षार्थी जिन्हें सीटें आवंटित की गयीं, जिन्होंने राउंड वन या राउंड टू में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान किया था, लेकिन प्रवेश नहीं लिया या जिन्हें राउंड एक या राउंड दो में सीटें आवंटित नहीं की गयी, वे मोप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं. जेइइ 2024 या जेइइ (मेन)-2024 में वैध रैंक वाला कोई भी नया परीक्षार्थी मॉप-अप राउंड में पंजीकरण करा सकता है. रजिस्ट्रार ने बताया कि इस साल मॉक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया नहीं रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें