डब्ल्यूबीजेइइ के नतीजे आज किये जायेंगे घोषित

श्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) के नतीजे गुरुवार को घोषित किये जायेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा परिणाम की घोषणा की जायेगी. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड के कार्यालय परिसर में बोर्ड अध्यक्ष नतीजों की घोषणा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:27 AM

परीक्षा परिणाम शाम चार बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (डब्ल्यूबीजेइइ) के नतीजे गुरुवार को घोषित किये जायेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा परिणाम की घोषणा की जायेगी. पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड के कार्यालय परिसर में बोर्ड अध्यक्ष नतीजों की घोषणा करेंगे. बोर्ड की एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि डब्ल्यूबीजेइइ-2024 के रैंक कार्ड के रूप में परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in और www.wbjeeb.in पर गुरुवार को शाम चार बजे से उपलब्ध कराये जायेंगे. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में कुल एक लाख 42 हजार 692 छात्र बैठे थे. परीक्षा में प्रथम पेपर (मैथमेटिक्स) का था. दूसरा पेपर फिजिक्स एंड केमेस्ट्री का लिया गया था. एक ही दिन में दो सत्रों में परीक्षा ली गयी. डब्ल्यूबीजेइइ बोर्ड की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परीक्षा के बाद मॉडल आंसर की बोर्ड की वेबसाइट पर एक सीमित समय तक उपलब्ध करायी गयी थी. अब परीक्षा के नतीजे 40 दिनों के अंदर घोषित किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर राज्य के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग तथा फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version