पुरुलिया के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं : मोदी
पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्लिंग सिंह महतो के समर्थन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
पुरुलिया.पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्लिंग सिंह महतो के समर्थन में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. क्षेत्र के घेंगाड़ा खेल मैदान में सभा में प्रधानमंत्री के अलावा उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो, भाजपा विधायक के साथ-साथ पुरुलिया भारत सेवा आश्रम के महाराज स्वामी नित्यानंद साधु मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे. प्रधानमंत्री जैसे ही वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पुरुलिया की जमीन पर उतरे, हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने हर्षध्वनि की. मंच पर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरुलिया में हमने देखा है कि पानी की सबसे बड़ी कमी है. जो राज्य सरकार पूरी नहीं कर पायी है. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 30000 घरों में ‘हर घर नल हर घर जल’ परियोजना के तहत पानी का कनेक्शन दिया जाता है वहीं इस राज्य में 5000 घरों में पानी का कलेक्शन दिया जाता है. उनकी कोशिश है कि हर घर में नल द्वारा जल पहुंचाया जाये. पिछले दिनों 12 करोड़ से ज्यादा घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा गया है. लेकिन पुरुलिया जैसे इलाकों में टीएमसी सरकार इस अभियान को आगे बढ़ने नहीं दे रही है. जिले की जनता को पानी की कमी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के विकास के लिए यहां पुरुलिया स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. वंदे भारत जैसी ट्रेन प्रदान की गयी है.
हाल ही में उन्होंने रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के दूसरे चरण का शिलान्यास किया है. 11000 करोड़ रुपये की इस परियोजना से कइयों को रोजगार मिलेगा. देश विकसित तब होगा जब बंगाल विकसित होगा. उन्होंने कहा वह यहां वोट मांगने नहीं आये हैं. वह लोगों का आशीर्वाद मांगने आये हैं. उन्होंने कहा कि यहां अयोध्या पहाड़ है. जहां वनवास के दौरान रामजी आये थे. आज भी उनके चरणों की छाप है. वही एक ऐसा पहाड़ है जहां सीता कुंड भी है. 500 वर्ष बाद हम लोगों ने रामलला को उनका आवास प्रदान किया है. लेकिन इस राज्य में राम का नाम लेने पर रोक लगायी जाती है. रामनवमी का जुलूस निकलने नहीं दिया जाता है. केवल वोट बैंक के लिए और एक तबके के लोगों को खुश करने के लिए यहां की तृणमूल सरकार यह कार्य कर रही है. इस दिन उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ता तथा समर्थकों से कहा कि लोगों से जनसंपर्क बढ़ाया जाये. उन्होंने कहा कि जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है वहीं आज शिक्षा को बेचा जा रहा है. शिक्षकों की भर्ती में हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया गया है. आज तृणमूल के मंत्रियों के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. आज बंगाल के गांव के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं. यहां के बच्चों का भविष्य भी चोरी के दांव पर लगा दिया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 2014 में ेकहा था कि जो भ्रष्टाचार करते हैं सभी पकड़े जायेंगे. वह किया गया है. 2024 के बाद इसमें और कड़ाई आयेगी. सभी भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार किया जायेगा. वैसे लोगों का एकमात्र ठिकाना जेल होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है